Dhanbad : गोविंदपुर केके पॉलिटेक्निक उप डाकघर घोटाले में सीबीआई का बड़ा एक्शन, छह आरोपियों को किया अरेस्ट
कोयला राजधानी धनबाद के गोविंदपुर केके पॉलिटेक्निक उप डाकघर में हुए 9.38 करोड़ रुपये के घोटाले में सीबीआइ ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले की जांच कर सही सीबीआई ने छह आरोपियों को अरेस्ट किया है।

- 9.38 करोड़ से अधिक की हुई थी अवैध निकासी
- डाककर्मी सुमित सौरभ, आउटसोर्स स्टाफ अजय गोप, राजीव दत्ता, रंजीत कुमार, सागर कुमार व प्रमोद गोप आरोपी
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के गोविंदपुर केके पॉलिटेक्निक उप डाकघर में हुए 9.38 करोड़ रुपये के घोटाले में सीबीआइ ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले की जांच कर सही सीबीआई ने छह आरोपियों को अरेस्ट किया है।
यह भी पढ़ें:Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर हुए और मजबूत, एक्स IPS और भोजपुरी स्टार जनसुराज में शामिल
सीबीआई ने सभी आरोपियों को सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट में में पेशी के बाद ज्यूडिशियरल कस्टडी में जेल भेज दिया है। इन आरोपियों में डाककर्मी सुमित कुमार सौरभ, अजय गोप, राजीव कुमार दत्ता, रंजीत कुमार, सागर कुमार व प्रमोद कुमार गोप शामिल हैं। पुलिस लाइन के निकट रहने वाला पोस्टल असिस्टेंट सुमित कुमार सौरभ झरिया में पोस्टेड था। वह फिलहाल सस्पेंड चल रहे हैं। अन्य पांच आरोपी आउटसोर्स स्टाफ हैं। ये सीडीओ (सेंट्रलाइज्ड डिलीवरी ऑफिस) धनबाद में कार्यरत थे। सीबीआइ ने सभी को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। सीबीआई इस केस के अन्य एक्युज्ड की तलाश कर रही है।
सीबीआई में 16 अप्रैल 2024 को दर्ज हुई थी FIR
सीबीआइ धनबाद की ACB ने 16 अप्रैल 2024 को गोविंदपुर के केके पॉलिटेक्निक उप डाकघर में हुए 9.38 करोड़ रुपये से अधिक के सरकारी फंड के घोटाले में FIR दर्ज की थी। मामले में सब पोस्टमास्टर सुमित कुमार सौरभ, परितोष लकड़ा, शंकर भाटिया व भरत प्रसाद रजक एक्युज्ड बनाये गये थे। जांच में पता चला कि इस घोटाले में कई अन्य लोग भी शामिल हैं।
सभी अकाउंट्स की हो रही है जांच
सीबीआई सोर्सेज ने बताया कि सुमित कुमार सौरभ ने कई लोगों के अकाउंट्स से करोड़ों रुपये ट्रांजेक्शन कर विभिन्न अकाउंट्स में डाले और बाद में उसे निकाल लिया। इसमें कई लोग शामिल थे। सीबीआइ को जांच के दौरान अकाउंट्स और ट्रांजेक्शन के बारे में अहम जानकारी के मिली है।