धनबाद : BCCL में कोल ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोयला चोरी, ऐना में हुआ खुलासा, कंपनी को करोड़ो का नुकसान

बीसीसीएल की कोलियरियों व आउटसोर्सिंग से कोल ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोयला चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। कुसुंडा एरिया के आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग पैच से बीएनआर रेलवे साइडिंग में कोयला ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में तस्करी का भंडाफोड़ होने से हड़कंप मचा गया है।आनन-फानन में बीसीसीएल मैनेजमेंट ने कोयला चोरी में शामिल दो हाइवा को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है।

धनबाद : BCCL में कोल ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोयला चोरी, ऐना में हुआ खुलासा, कंपनी को करोड़ो का नुकसान

धनबाद। बीसीसीएल की कोलियरियों व आउटसोर्सिंग से कोल ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोयला चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। कुसुंडा एरिया के आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग पैच से बीएनआर रेलवे साइडिंग में कोयला ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में तस्करी का भंडाफोड़ होने से हड़कंप मचा गया है।आनन-फानन में बीसीसीएल मैनेजमेंट ने कोयला चोरी में शामिल दो हाइवा को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है।

धनबाद: सिंफर का प्लैटिनम जुबली समारोह: नये आविष्कार बड़ा बदलाव ला सकते हैं साइंटिस्ट: गवर्नर
बीसीसीएल अफसरों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित ऐना प्रोजेक्ट के चेकपोस्ट व बीएनआर चेकपोस्ट के इंट्री रजिस्टर व कोयला हेराफेरी में पकड़ाया हाइवा का चालान कार्ड जब्त कर लिया। मामले में बीसीसीएल की ओर से केंदुआडीह पुलिस स्टेशन में में लिखित कंपलेन दी गयी है। इसकी सूचना बोर्रागढ़ ओपी पुलिस को भी दी गयी है। 
यह है मामला
ऐना प्रोजेक्ट से प्रोडक्शन का कोयला हाइवा से बीएनआर रेलवे साइडिंग व चासनाला जाता है। आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा ही कोयले की ट्रांसपोर्टिंग बीएनआर रेलवे साइडिंग की जाती है।बीसीसीएल मैनेजमेंट को सूचना मिल रही थी कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोयला तस्करी की जा रही है। ऐना प्रोजेक्ट से कोयला लेकर हाइवा (जेएच 10 एएल 5809 और जेएच 10 बीक्यू 9785) सुबह बीएनआर रेलवे साइडिंग पहुंचा।  हाइवा (जेएच 10 एएल 5809) का ड्राइवर रजत कुमार ने चेकपोस्ट पर एंट्री कार्ड को  दिया। ड्यूटी पर तैनात बीसीसीएल स्टाफ को एंट्री कार्ड को देख शक हुआ कि इससे पूर्व वह कई बार आया है। एंट्री कार्ड पर बीसीसीएल कर्मी का साइन गलत लगा।एंट्री कार्ड का मिलान चेकपोस्ट पर रखे एंट्री रजिस्टर से किया। इसमें हाइवा की इंट्री नहीं थी। साइन भी गलत था। इसकी सूचना उसने सीआइएसफ जवान को दी तो जवान ने जांच में पाया कि एंट्री कार्ड में उसका भी हस्ताक्षर फर्जी है। मौके पर हाईवा छोड़कर ड्राइवर रजत कुमार फरार हो गया।
ऐना के प्रोजेक्ट अफसर प्रणव दास ने हाईवा को रोकते हुए एंट्री रजिस्टर को जब्त करवाया। मामले की जांच के लिए लिखितजानकारी सीनीयर अफसरो को दी। बीसीसीएल ने पूरे मामले को लेकर आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग से लिखित जानकारी मांगी है।आनन-फानन में आर के ट्रांसपोर्ट कंपनी भी ट्रांसपोर्टिंग में शामिल हाईवा वाहन को ब्लैक लिस्टेड करते हुए पुलिस में लिखित कंपलेन  की है। कोयला की हेराफेरी में शामिल हाईवा बीसीसीएल स्टाफ सह एक यूनियन लीडर के वाइफ के नाम से बताई जा रही है। दूसरा हाईवा किसी विजय यादव का बताया जा रहा है। मामले में आरके ट्रांसपोर्ट के मैनेजर रवि अग्रवाल से जानकारी लेने के लिए कई बार उनके मोबाइल पर फोन किया गया. लेकिन उनका फोन लगातार स्विच ऑफ मिला।

नवोदित माफिया के साथ सिंडिकेट की मिलीभगत!

बताया जाता है कि बीसीसीएल की कई एरिया से रात को हाइवा से कोयला जीटी रोड के भट्ठों में गिराया जा रहा है। इसमें एना कोलियरी भी शामिल हैं।   सोर्सेंज का कहना है कि एक नवोदित माफिया, सफेदपोश व लोकल पुलिस के साथ मिलकर कोयला तस्कर का सिंडिकेट प्रतिदिन 15 से 20 हाईवा कोयला तस्करी कर जीटी रोड भिजवा रहा है। चासनाला भेजी जाने वाली कोयला में भी हेराफेरी किया जा रहा है। पिछले दिनों कुसुंडा एरिया के धनसार से एमपीएल कोयला ले जाने के क्रम में गोविंदपुर इलाके के भठ्ठे से दो हाईवा को कोयला की हेराफेरी करते हुए गोविंदपुर पुलिस ने पकड़ा था। हाल के दिनों में संगठित तरीके से आउटसोर्सिंग द्वारा माइनिंग की गयी कोयला को हाईवा के माध्यम से चोरी कर भट्ठों में पहुंचाया जा रहा है। इससे ट्रांसपोर्ट कंपनी की मिलीभगत की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। आशंका को बल मिलने का कारण है कि कोल प्रोडक्शन और ट्रांसपोर्टिंग की जिम्मेवारी एक ही कंपनी के पास है। ट्रांसपोर्टर भी कम्पनी का ही आदमी है। बीसीसीएल की विजिलेंस और सीबीआई की जांच होने  से कोल तस्करी के एक बड़ा सिंडिकेट का राजफास हो सकता है।