धनबाद: लोयाबाद में फाइनेंसर द्वारा जब्त वोल्वो वाहनों में आग लगाने की साजिश नाकाम, पुलिस सक्रियता से गुर्गे दुबके

लोयाबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बीसीसीएल के अधीन कनकनी में काम करने वालीआउटसोर्सिंग कंपनी के साइट से फाइनेंसर द्वारा जब्त किये गये हाइवा व मशीन को आग के हवाले करने की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया। लोयाबाद पुलिस द्वारा वाहनों को सुरक्षित रखने के लिए रात भर पहरेदारी की गई। मौके से बुधवार को सभी जब्त वाहन व मशीन को फाइनेंसर के रिकवरी एजेंट द्वारा उठाकर ले जाया गया है। दो दिनों तक पुलिस कैंप करती रही।

धनबाद: लोयाबाद में फाइनेंसर द्वारा जब्त वोल्वो वाहनों में आग लगाने की साजिश नाकाम, पुलिस सक्रियता से गुर्गे दुबके

धनबाद। लोयाबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बीसीसीएल के अधीन कनकनी में काम करने वालीआउटसोर्सिंग कंपनी के साइट से फाइनेंसर द्वारा जब्त किये गये हाइवा व मशीन को आग के हवाले करने की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया। लोयाबाद पुलिस द्वारा वाहनों को सुरक्षित रखने के लिए रात भर पहरेदारी की गई। मौके से बुधवार को सभी जब्त वाहन व मशीन को फाइनेंसर के रिकवरी एजेंट द्वारा उठाकर ले जाया गया है। दो दिनों तक पुलिस कैंप करती रही।

धनबाद : BCCL में कोल ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोयला चोरी, ऐना में हुआ खुलासा, कंपनी को करोड़ो का नुकसान
पुलिस सोर्सेंज के अनुसार सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे सूचना मिली कि जब्त वोल्वो और पीसी मशीन की टंकी से डीजल निकाल कर देर रात आग के हवाले कर दिया जायेगा। लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने तत्काल इसकी जानकारी सीनीयर पुलिस अफसर को दी। एसएसपी के निर्देश पर पुटकी व लोयाबाद पुलिस सोमवार को व मंगलवार की रात पहरेदारी करती रही। रहे। पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली गयी थी किन लोगों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जाना है।  
उल्लेखनीय है कि आउटसोर्सिंग कंपनी राम अवतार द्वारा कनकनी पैच में माइनिंग कार्य करने के लिये अविनाश ट्रांसपोर्ट कंपनी से मशीन और वोल्वो किराये पर लिया गया था। वोल्वो कंपनी का अविनाश ट्रांसपोर्ट पर करीब 25 करोड़ रुपये बकाया है। वाहनो  का किश्त भुगतान नहीं किया जा रहा था। इसल कारण वाहनों को जब्त करा लिया गया है।आउटसोर्सिंग कंपनी राम अवतार को कनकनी नई पैच में कोल माइनिंग का काम मिला है।कंपनी द्वारा  अगस्त में कंपनी द्वारा काम शुरू करने के लिए वोल्वो व पीसी मशीन लाया गया था। नियोजन की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन, भूमि पूजन के दिन बम और गोली भी चली थी। कंपनी समर्थकों के द्वारा जबरन काम चालू कराने के प्रयास के दिन भी फायरिंग हुई थी। इसमें आधा दर्जन लोग पकड़े भी गये थे। कंपनी द्वारा ग्रामीणों के नियोजन की मांग के मामले को नहीं सलटा पाने के कारण काम शुरू नहीं कर सकी है। करीब ढाई महीने से पीसी मशीन और वोल्वो खड़ा था।