धनबाद: ट्रैफिक समस्या पर आयुक्त -सह- सचिव, परिवहन प्राधिकार से मिला डेलीगेशन
बीजेपी लीडर मुकेश पांडेय के नेतृत्व में एक डेलीगेशन आयुक्त -सह- सचिव, उत्तरी छोटानागपुर परिवहन पदाधिकार, हजारीबाग रविराज शर्मा से मिला। धनबाद टाउन में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
धनबाद। बीजेपी लीडर मुकेश पांडेय के नेतृत्व में एक डेलीगेशन आयुक्त -सह- सचिव, उत्तरी छोटानागपुर परिवहन पदाधिकार, हजारीबाग रविराज शर्मा से मिला। धनबाद टाउन में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
यह भी पढ़ें: 6th JPSC से अफसर बने 60 कैंडिडेट्स को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, झारखंड हाईकोर्ट का फैसला रद
कहा गया कि चाउनकी ट्रैफिक समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है।.स्टील गेट से लेकर बैंक मोड़ तक,सरायढेला स्टील गेट से डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से स्टेशन रोड होते हुए रंगाटाड से ओवरब्रिज तक की हमेशा जाम लगी रहती है। गाड़ी चलती नहीं रेंगती है। रणधीर वर्मा चौक से बिनोद मार्केट तक और हटिया मोड़ से धनबाद प्रखंड कार्यालय तक। कोमेबश पूरे शहर की हालत यही है। पूरे शहर में गाड़ी पार्किंग भी सड़क किनारे नहीं होने लोग छोटी बड़ी गाड़ियां सड़क किनारे लगा रहे हैं। भीमराव अंबेडकर चौक से रांगाटांड़ तक ऑटो वाले भी सड़क पर ही लगा देते हैं। इस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इससे स्कूली बच्चे और गंभीर मरीजों के साथ-साथ आम जनता भी इस ट्रैफिक समस्या से परेशान है। आयुक्त -सह- सचिव, उत्तरी छोटानागपुर परिवहन पदाधिकार, हजारीबाग रविराज शर्मा ने डीटीओ को निर्देश भी दिया कि धनबाद की ट्रैफिक समस्या को दूर करें।
रविराज शर्मा के साथ डीटीओ राजेश कुमार सिंह, डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार एवं एमवआइ अभय कुमार भी मौजूद थे। ऑटो एसोसिएशन के डेलगेशन ने भी मांग पत्र सौंपा। डेलीगेशन में मुकेश पांडे, सुनील सिंह, मिथिलेश राम, विकास साहू, मनोज कुमार महतो. मुन्ना शर्मा तथा ऑटो एसोसिएशन के डेलीगेशन में छोटन सिंह. बबलू कुमार, सुनील पासवान,लालाजी.अशोक रवानी एवं ऑटो एसोसिएशन अन्य लोग भी थे।