धनबाद: सिंदरी में उपद्रियों के हमले में जख्मी भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार मिशन दुार्गापुर रेफर, हालत गंभीर

सिंदरी के शहरपुरा में दो गुटों में बिड़ंत के दौरान भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार को सिर के पीछे हिस्से में गंभीर चोट लगी है। उनके सिर के पीछे की हड्डियां कई जगह टूट गई है। हिमांशु कुमार फिलहाल बेहोश हैं। गंभीर अवस्था में उन्हें अशर्फी हॉस्पिटल से दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया है।देर रात उन्हें मिशन में शिफ्ट कर दिया गया। 

धनबाद: सिंदरी में उपद्रियों के हमले में जख्मी भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार मिशन दुार्गापुर रेफर, हालत गंभीर
  • सिर पर लगी गहरी चोट

धनबाद। सिंदरी के शहरपुरा में दो गुटों में बिड़ंत के दौरान भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार को सिर के पीछे हिस्से में गंभीर चोट लगी है। उनके सिर के पीछे की हड्डियां कई जगह टूट गई है। हिमांशु कुमार फिलहाल बेहोश हैं। गंभीर अवस्था में उन्हें अशर्फी हॉस्पिटल से दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया है।देर रात उन्हें मिशन में शिफ्ट कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें:धनबाद: ट्रैफिक समस्या पर आयुक्त -सह- सचिव, परिवहन प्राधिकार से मिला डेलीगेशन
एसएसपी संजीव कुमार और एसपी रिष्मा रमेशन भी अशर्फी हॉस्पिटल पहुंचकर हिमांशु के इलाज की जानकारी लिया। डॉक्टर्स से बातचीत किया। उन्होंने न्यूरो सर्जन से पेसेंट की गंभीरता के बारे में जानकारी ली है। डॉक्टरों ने एसएसपी को बताया कि कि पेसेंट की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। पेसेंट होश में नहीं है। डॉक्टरों ने पुलिस प्रशासन से इलाज और ऑपरेशन करने की आवश्यकता बतायी है। डॉक्टर व परिजनों से अनुमति के बाद हिमांशु को मिशन दुर्गापुर भेजा गया। 

सब इंस्पेक्टर हिमांशु के सिर के पीछे गंभीर चोट

बताया जा रहा है 2018 बैच केसब इंस्पेक्टर सह भौंरा ओपी हिमांशु कुमार के सिर के पीछे गंभीर चोट लगी। मारपीट के दौरान यह चोट पीछे गिरने से लगी हो सकती है, या फिर सिर के पीछे किसी लोहे का रॉड से मारने से भी हो सकती है। इसी वजह से सिर के पीछे की हड्डियां टूट गई हैं। पेसेंट के अचेत अवस्था में जाने का यह एक बड़ा कारण है।