MLA सरयू राय से जमशेदपुर में मिली धनबाद की कांग्रेस कैंडिडेट अनुपमा सिंह, पैर छूकर मांगा आशीर्वाद
धनबाद लोकसभा की कांग्रेस कैंडिडेट अनुपमा सिंह ने अपने हसबैंड और बेरमो से कांग्रेस एमएलए जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के साथ जमशेदपुर में निर्दलीय एमएलए सरयू राय से मुलाकात की। अनुपमा ने सरयू राय का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।
जमशेदपुर। धनबाद लोकसभा की कांग्रेस कैंडिडेट अनुपमा सिंह ने अपने हसबैंड और बेरमो से कांग्रेस एमएलए जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के साथ जमशेदपुर में निर्दलीय एमएलए सरयू राय से मुलाकात की। अनुपमा ने सरयू राय का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: गोड्डा में पुलिस की गोली से हुई थी पहाड़िया युवक की मौत, ASI को जेल व थाना प्रभारी सस्पेंड
अनूप सिंह और अनुपमा सिंह अपने कुछ पारिवारिक मित्रों के साथ जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित आवास पर सरयू राय को भगवान बजरंग बली की प्रतिमा भेंट की। इस दौरान अनूप सिंह ने सरयू राय से कहा कि आप मेरे पिता राजेंद्र बाबू के साथ रहे हैं और चुनाव में हर हाल में आशीर्वाद चाहिए।
पार्टी के लेवल पर बात कर निर्णय लेंगे सरयू राय
सरयू राय ने कहा कि वे लोग उनके साथ हैं, लेकिन चुनाव को लेकर वे पार्टी के स्तर पर फैसला लेंगे। लगभग आधे घंटे तक सरयू राय के आवास पर रुकने के बाद अनुप व अनुपमा वापस लौट गये। इस मुलाकात के दौरान उनके साथ जिला परिषद सदस्य पारितोष सिंह, संजीव रंजन, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय मौजूद थे।सरयू राय से मुलाकात करने के बाद अनूप सिंह और उनकी पत्नी अनुपमा सिंह कदमा स्थित राजेंद्र सिंह की बेटी और अनूप सिंह की बहन रूप सिंह से आशीर्वाद लेने पहुंची।
आशीर्वाद दिया है, चुनाव को लेकर पार्टी स्तर पर लूंगा फैसला
इस मुलाकात के बाद एमएलए सरयू राय ने कहा कि घर पर अगर बहू और बेटा आये तो आशीर्वाद तो देंगे ही, क्योंकि वे लोग परिवार के हैं। जहां तक चुनाव में समर्थन की बात है तो हम लोग चुनाव को लेकर फैसला पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से लेंगे। धनबाद के लोगों से बातचीत करेंगे।