धनबाद: कोरोना पॉजिटिव हवलदार हुआ अनकंट्रोल, कोविड-19 हॉस्पीटल में किया हंगामा
कोरोना संक्रमित जिला पुलिस के हवलदार ने शनिवार को कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) में जमकर बवाल काटा। हवलदार अनकंट्रोल हो गया था। हॉस्पीटल के डॉक्टर, नर्स और मरीज इधर-उधर भागने लगे। हवलदार गेट पर खड़ा होकर न किसी को आने दे रहा था और न जाने। सूचना पाकर सरायढेला पुलिस कोविड हॉस्पीटल पहुंची। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह हवलदार को कंट्रोल किया। इसके बाद उसे कोविड वार्ड के अंदर बेड पर सुलाया गया।
- दिमागी संतुलन बिगड़ जाने की आशंका
- दो दिन ही हवलदार को सेंट्रल हॉस्पीटल में कराया गया है एडमिट
धनबाद। कोरोना संक्रमित जिला पुलिस के हवलदार ने शनिवार को कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) में जमकर बवाल काटा। हवलदार अनकंट्रोल हो गया था। हॉस्पीटल के डॉक्टर, नर्स और मरीज इधर-उधर भागने लगे। हवलदार गेट पर खड़ा होकर न किसी को आने दे रहा था और न जाने। सूचना पाकर सरायढेला पुलिस कोविड हॉस्पीटल पहुंची। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह हवलदार को कंट्रोल किया। इसके बाद उसे कोविड वार्ड के अंदर बेड पर सुलाया गया।
कोविड हॉस्पीटल में इलाजरत पुलिस लाइन के एक हवलदार का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है। वह काफी देर तक ड्रामा किया। हॉस्पीटल गेट पर हवलदार खड़ा हो गया और किसी को घूसने नहीं दे रहा था। डाक्टर, नर्स सफाईकर्मी सभी हॉस्पीटल के बाहर काफी देर तक खड़े रहे। हवलदार लगभग एक घंटे तक गेट पर ही जमा रहा। इस दौरान कोई बाहर निकलने की भी कोशिश करता तो उसे दौड़ा देता।
हॉस्पीटल से सरायढेला पुलिस स्टेशन को सूचना दी गयी। सरायढेला ओसी किशोर तिर्की समेत कई पुलिसकर्मी हॉस्पीटल पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हॉस्पीटल स्टाफ की मदद से हवलदार को बेड पर ले जाकर लेटा दिया। हालांकि इसके बाद भी हवलदार ने कई बार हॉस्पीटल का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की।