चाईबासा: गुदड़ी जोमताई पहाड़ी पर पुलिस-CRPF की PLFI से एनकाउंटर,  एके-47 बरामद (देखें VIDEO)

चाईबासा जिले के गुदरी पुलिस स्टेशन एरिया में पुलिस एवं सीआरपीएफ COBRA-209 की ज्वाइंट टीम का सर्च ऑपरेशन चला। ऑपरेशन के दौरान जोमताई की पहाड़ियों में प्रतिबंधित PLFI उग्रवादियों के साथ इनकाउंटर हुआ। सुरक्षा बल को भारी पड़ता देख PLFI के उग्रवादी कैम्प छोडकर भाग निकले। सर्च के दौरान घटनास्थल से एक AK-47, दो मैगज़ीन,कई मोबाइल,कुछ जिन्दा कारतूस वलेवी वसूलने हेतु दस्तावेज एवं अन्य सामान बरामद किया गया।

चाईबासा: गुदड़ी जोमताई पहाड़ी पर पुलिस-CRPF की PLFI से एनकाउंटर,  एके-47 बरामद (देखें VIDEO)
  • पुलिस व सीआरपीएफ COBRA-209 की ज्वाइंट टीम को भारी पड़ता देख भागे नक्सली

चाईबासा। जिले के गुदरी पुलिस स्टेशन एरिया में पुलिस एवं सीआरपीएफ COBRA-209 की ज्वाइंट टीम का सर्च ऑपरेशन चला। ऑपरेशन के दौरान जोमताई की पहाड़ियों में प्रतिबंधित PLFI उग्रवादियों के साथ इनकाउंटर हुआ। सुरक्षा बल को भारी पड़ता देख PLFI के उग्रवादी कैम्प छोड़कर भाग निकले। सर्च के दौरान घटनास्थल से एक AK-47, दो मैगज़ीन,कई मोबाइल,कुछ जिन्दा कारतूस व लेवी वसूलने हेतु दस्तावेज एवं अन्य सामान बरामद किया गया। एसपी इंद्रजीत महथा ने कहा कि मामले में  FIR दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।पुलिस का एंटी नक्सल अभियान आगे भी जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से नक्सलियों व नक्सली संगठन पीपुल लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के दस्ते के खात्मे को लेकर जिला पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।पुलिस ऑपरेशन में आइजी अभियान रांची का मार्गदर्शन मिलता रहा। 

सर्च ऑपरेशेन के दौरान शनिवार की सुबह पुलिस- CRPF की 209 कोबरा बटालियन से PLFI दस्ता के साथ एनकाउंटर हो गयी। जोमतोई की पहाड़ी पर दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेते हुए भाग खड़े हुए।अब तक जिला पुलिस और उग्रवादियों के साथ यह 14वीं एनकाउंटर थी।

शनिचर सोरेन के दस्ते के सक्रिय होने की मिली थी सूचना

पोड़ाहाट के नक्सल प्रभावित गुदड़ी में पीएलएफआइ का एरिया कमांडर शनिचर सोरेन का दस्ता एक्टिव हैं। कहा जा रहा है कि जोमतोई गांव में शनिचर ही अपने दस्ते के साथ ठहरा हुआ था। इसी सूचना के आलोक में पुलिस व सआरपीएफ सर्च ऑपरेशन में निकली थी।