धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच शुरू, एक पैसेंजर मिले पॉजिटिव

धनबाद रेलवे स्टेशन पर भी गुरुवार सुबह से कोरोना टेस्ट शुरू कर दिया गया। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल से आने वाले ट्रेन से उतरने वाले सभी पैसेंजर्स की जांच की जा रही है। जांच में आज एक पैसेंजर संक्रमित मिले हैं। 

धनबाद: धनबाद  रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच शुरू, एक पैसेंजर मिले पॉजिटिव
  • महाराष्ट्र, तमिलनाडु व केरल से कोरोना वायरस का इंट्री रोकने को झारखंड में अलर्ट

धनबाद। धनबाद रेलवे स्टेशन पर भी गुरुवार सुबह से कोरोना टेस्ट शुरू कर दिया गया। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल से आने वाले ट्रेन से उतरने वाले सभी पैसेंजर्स की जांच की जा रही है। जांच में आज एक पैसेंजर संक्रमित मिले हैं।

अलेप्पी एक्सप्रेस गुरुवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे केरल से चलकर धनबाद रेलवे स्टेशन पर  पहुंची। स्टेशन पर उतरने के बाद सभी पैसेंजर्स की कोरोना जांच की गई। ट्रेन संख्या 03352 धनबाद-एलेप्पी-धनबाद एवं ट्रेन संख्या 02322 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा से आने वाले पैसेंजर्स की जांच इंसिडेंट कमांडर बंधु कच्छप के नेतृत्व में की गई। जांच के क्रम में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। इस संबंध में डीसी उमाशंकर सिंह ने बताया कि कुछ केरल, महाराष्ट्र सहित अन्य कुछ राज्यों में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है। इन राज्यों से धनबाद आने वाले पैसेंजर्स के कोरोना संक्रमित होने की संभावना है। इसलिए उनकी कोरोना जांच करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 03352 धनबाद-एलेप्पी-धनबाद एवं ट्रेन संख्या 02322 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा से प्रतिदिन व प्रत्येक रविवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से ट्रेन संख्या 01045 दीक्षाभूमि एक्सप्रेस से आने वाले पैसेंजर्स की जांच की जायेगी।

ट्रू-नेट मशीन से जांच
धनबाद स्टेशन पर पांच ट्रू-नेट मशीन लगाया गया है। 50 वर्ष से ऊपर के पैसेंजर्स को जांच रिपोर्ट आने तक स्टेशन के वेटिंग हॉल में ही रखा जा रहा है। रिपोर्ट एक घंटे में आ जा रही है।रिपोर्ट निगेटिव आने पर घर भेजा जाता है। वहीं 50 वर्ष से नीचे के पैसेंजर्स से सैंपल संग्रह करके उन्हें घर भेज दिया जायेगा। इस बीच यदि वह संक्रमित पाए जाते हैं, उनके घर एंबुलेंस से हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम जायेगी। संक्रमित मरीज को लाकर एसएनएमएमसीएच के कोविड सेंटर में एडमिट करायेगी।
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड गवर्नमेंट अलर्ट है। इन तीनों स्टेट से झारखंड में आने वाले लोगों का कोरोना जांच किया जा है। इसके लिए रेलवे स्टेशन और झारखंड के बोर्डर पर जांच की व्यवस्था की गई है। धनबाद रेलवे स्टेशन पर भी आज से जांच शुरु हो गयी है। महाराष्ट्र के मुंबई से मुंबई मेल और कोल्हापुर से दीक्षाभूमि एक्सप्रेस धनबाद आती है। वहीं केरल से अलेप्पी आती है।अलेप्पी में हर दिन 500-600 पैसेंजर्स आते हैं। मुंबई मेल से पर डे 150 से 200 यात्री आते हैं। दीक्षाभूमि से रविवार (साप्ताहिक) 92 से 100 यात्री धनबाद स्टेशन पर उतरते हैं। इन सभी की जांच की जायेगी।