धनबाद : एमपी पीएन सिंह के बेटे के युवा ड्राइवर की कोविड हॉस्पीटल में मौत

एमपी पीएन सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह के ड्राइवर की कोविड-19 हॉस्पीटल (बीसीसीएल सेंट्रल हॉस्पीटल, जगजीवन नगर) में शुक्रवार की देर रात मौत हो गई है।

धनबाद : एमपी पीएन सिंह के बेटे के युवा ड्राइवर की कोविड हॉस्पीटल में मौत
  • एमपी के कोरोना संक्रमित ड्राइवर भी कोविड हॉस्पीटल में इलाजरत

धनबाद।एमपी पीएन सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह के युवा ड्राइवर की कोविड-19 हॉस्पीटल (बीसीसीएल सेंट्रल हॉस्पीटल, जगजीवन नगर) में शुक्रवार की देर रात मौत हो गई है। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को ही उसे कोविड हॉस्पीटल में एडमिट  कराया गया था। एमपी के  कोरोना संक्रमित ड्राइवर का भी कोविड-19 हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है। 
जिला प्रशासन के आंकड़ों पर गौर करने से पता चलता है कि एमपी के पुत्र के ड्राइवर की मौत के साथ ही धनबाद में कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। हालांकि रिम्स रांची और टीएमएच जमशेदपुर में मरने वाले धनबाद के पेसेंट की संख्या जोड़ने पर कुल संख्या नौ हो जायेगी। 

एमपी के बॉडीगार्ड के बाद ड्राइवर-स्टाफ भी हुए पॉजिटिव
एमपी पीएन सिंह के बॉडीगार्ड को कोरोना होने के बाद ही जिला प्रशासन ने एमपी के घर को एपी सेंटर के रूप में चिह्नित करते हुए घर को सील कर दिया था। बॉडीगार्ड के बाद ड्राइवर और स्टाफ का टेस्ट भी पॉजिटिव आया। इन दोनों को भी कोविड19 हॉस्पीटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। एमपी व उनके बेटे दोनों के ड्राइवर कोरोना संक्रमित होने इलाज के लिए कोविड हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था। बेटे के ड्राइवर की मौत हो गई है। ड्राइवर की मौत से हड़कंप मच गया है। 

प्रशांत सिंह के साथ रांची रहता था ड्राइवर 

एमपी के बेटे प्रशांत सिंह हाई कोर्ट रांची में एडवोकेट हैं। अभी लॉकडाउन के कारण धनबाद में हैं। ड्राइवर भी साथ में रांची रहता था। एमपी के बॉडीगार्ड को कोरोना होने के बाद स्टाफ और ड्राइवरों की जांच कराई गई। प्रशांत सिंह के ड्राइवर का टेस्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद उसे कोविड हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी। 

एमपी के आसपास में कोरोना की इंट्री, जिले के बीजेपी लीडरों में हड़कंप 

एमपी के बेटे के ड्राइवर की कोरोना से मौत व उनके बॉडीगार्ड और स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद के बीजेपी नेताओं में हड़कंप मच गया है। भाजपाइयों का हमेशा एमपी के घर-आना जाना रहता था। ये लोग उनके बॉडीगार्ड और स्टाफ के संपर्क में आते थे। अब वे चिंतित हो उठे हैं। उन्हें भी कोरोना का डर सता रहा है। 

सेंट्रल हॉस्पीटल में एडमिट पेसेंट की मानसिक स्थिति बिगड़ी

पीएमसीएच में इलाजरत एक पेसेंट को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद गुरुवार को सेंट्रल हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था। सेंट्रल हॉस्पीटल में एडमिट होने के बाद पेसेंट की मानसिक स्थिति काफी खराब हो गई है। डॉक्टरों ने जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों को इसकी सूचना दे दी है। पेसेंट के हाथ-पैर से बांध दिये गये हैं। पेसेंट कपड़ा नहीं पहन रहा है। उनके परिजन चंदनकियारी में रहते हैं। परिजनों को भी इस बारे में सूचना दी गई है। बताया जाता है कि तबीयत खराब होने के बाद कुछ दिन पहले वह चंदनकियारी से पीएमसीएच में एडमिट हुआ था। यहां पर वह संक्रमित होने के बाद अब कोविड हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।