धनबाद: पांच इंस्पेक्टर व आठ SI का ट्रांसफर, पैरवी का कमाल, 29 दिन में ही प्रभात सिंह को मिल गयी नयी कुर्सी
एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने गुरुवार की रात आठ सब इंस्पेक्टर व पांच इंस्पेक्टरों को ट्रांसफर किया है। टुंडी, पूर्वी टुंडी, पाथरडीह, हरिहरपुर थानेदार व भौंरा ओपी प्रभारी को बदल दिया गया है। महुदा व निरसा सर्किल में नये इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग की गयी है।
- फरजी गांजा तस्करी मामले व घूसखोरी के आरोपी इंस्पेक्टर को पहले से ही है थाना व सर्किल का जिम्मा
- डीसी ने दिया था निरसा थानेदार पर कार्रवाई का आदेश, बावजूद अंगद की पांव की तरह जम गये इंस्पेक्टर
- निरसा व गोविंदपुर थानेदार के खिलाफ कंपलेन के बावजूद नहीं हो रही है कार्रवाई
धनबाद। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने गुरुवार की रात आठ सब इंस्पेक्टर व पांच इंस्पेक्टरों को ट्रांसफर किया है। टुंडी, पूर्वी टुंडी, पाथरडीह, हरिहरपुर थानेदार व भौंरा ओपी प्रभारी को बदल दिया गया है। महुदा व निरसा सर्किल में नये इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग की गयी है।
पिछले पांच फरवरी को चिरकुंडा थानेदार से हटाकर साइबर पुलिस स्टेशन भेजे गये इंस्पेक्टर प्रभात कुमार सिंह को महुदा सर्किल में पोस्टिंग की गयी है। श्री सिंह साइबर पुलिस स्टेशन में ज्वाइन करने के बाद से ही मालखाना का प्रभार देने के लिए चिरकुंडा गये तो लौटे नहीं थे। इसी बीच आज उन्हें साइबर पुलिस स्टेशन से महुदा सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है। इंस्पेक्टर सह टुंडी थानेदार शारदा रंजन प्रसाद सिंह को अनुशासनिक आधार पर लाइन क्लोज कर दिया गया है। निरसा सर्किल इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह को टुंडी का नया थानेदार बनाया गया है। महुदा सर्किल इंस्पेक्टर राम प्यारे राम को अभियोजन कोषांग भेजा गया है। पुलिस लाइन में पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे इंस्पेक्टर नयनसुख दादेल को निरसा सर्किल भेजा गया है।
पाथरडीह, हरिहरपुर, पूर्वी टुंडी पुलिस स्टेशन व भौंरा ओपी प्रभारी हटाये गये
पाथरडीह, हरिहरपुर, पूर्वी टुंडी पुलिस स्टेशन व भौंरा ओपी प्रभारी को हटा दिया गया है। यहां नये प्रभारी की पोस्टिंग की गयी है।सब इंस्पेक्टर सह पाथरडीह थानेदार ललितेश्वर चौधरी को तोपचांची पुलिस स्टेशन,हरिहरपुर पुलिस स्टेशन के ओसी अंगनु भगत को कतरास, पूर्वी टुंडी ओसी कमलनाथ मुंडा को झरिया थाना व भौंरा ओपी से कालिका राम को बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन का जेएसआइ बनाया गया है। पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर उमेश मांझी को पाथरडीह पुलिस स्टेशन ओसी, योगेश कुमार महतो तो जेसएआइ केंदुआडीह से हरिहरपुर ओसी, सिंदरी से जेएसआइ कुलदीप कुमार टोप्पो को पूर्वी टुंडी ओेसी बनाया गया है। भौंरा ओपी के जेएसआइ हिमांशु कुमार को वहीं का प्रभारी बनाया गया है।
एक ओर अनुशासनिक आधार पर कार्रवाई, वहीं दागी हैं कुर्सी पर विराजमान
बताया जाता है कि है कि टुंडी ओसी रहे शारदा रंजन सिंह को एक डीएसपी के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा है। आरोप है कि जिले में घुसखोरी में जेल गये एक अफसर बड़े पुलिस स्टेशन का ओसी बने हुए हैं। फरजी गांजा तस्करी मामले में बेकसूर को जेल भेजने वाले अफसर सर्किल की कमान संभाल रहे हैं। घूसखोरी का आरोप व इलिगल कारोबार का आरोपी अफसर जीटी रोड संभाल रहे हैं। फरजी केस करने वाले अफसर टाउन में एक थाना का प्रभार लेकर धुंआधार बैटिंग कर रहे हैं। डीसी के आदेश के बावजूद गंभीर आरोपों में घिरे निरसा थानेदार की कुर्सी अंगद की पांव बन गया है। ऐसे में अफसरों पर मेहरबानी चर्चा का विषय बना हुआ है। कहा जा रहा है कि खुंटा कमजोर रहने के कारण कुर्सी नहीं मिल रही है। हिल जाने पर चंद दिनों में मिल जाती है।