धनबाद: सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू,डीसी ने की लोगों से अपील अफवाह से बचें
कोयला राजधानी धनबाद वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी संघर्ष में आगे बढ़ रहा है। धनबाद सदर अस्पताल में भी शुक्रवार से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया। डीसी उमाशंकर सिंह ने इसका उद्घाटन किया।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी संघर्ष में आगे बढ़ रहा है। धनबाद सदर अस्पताल में भी शुक्रवार से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया।डीसी उमाशंकर सिंह ने इसका उद्घाटन किया।
वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल में पदस्थापित नर्स अर्चना चटर्जी ने सबसे पहले वैक्सीन का डोज लिया। इसके बाद सिविल सर्जन गोपाल दास, सीनीयर डॉक्टर समेत समेत कई लोगों ने वैक्सीन का डोज लिया।
मौके पर डीसी उमाशंकर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों धनबाद जिले के टुंडी और तोपचांची पीएचसी में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलाया गया था। इसके बाद आज से सदर अस्पताल धनबाद में भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। 25 जनवरी से एसएनएमएमसीएच में भी वैक्सीनेशन अभियान चलाया जायेगा।उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का टारगेट है कि प्रतिदिन एक सौ से अधिक लोगों को वैक्सीन का डोज मिल सके। अब तक जिले में 200 से अधिक लोगों का वैक्सीनशन हो चुका है।
डीसी ने लोगों से अपील किया कि अफवाह से दूर रहे। निडर होकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का हिस्सा बने। हालांकि पांच सात लोगों को वैक्सीन लेने के बाद साइड इफेक्ट नजर आई। लेकिन वह स्वयं स्वस्थ भी हुए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है। लोग आगे बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चौकस है।