धनबाद: बलियापुर में होगा कोविड-19 संक्रमित के मृत की बॉडी की अंत्येष्टि, डीसी ने किया स्थल निरीक्षण
जिला प्रशासन ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी अंत्येष्टि करने के लिए अलग स्थल चिह्नित किया है। बलियापुर ब्लॉक के आमझर में जगह चिन्हित किया गया है।
धनबाद।जिला प्रशासन ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी अंत्येष्टि करने के लिए अलग स्थल चिह्नित किया है। बलियापुर ब्लॉक के आमझर में जगह चिन्हित किया गया है।
डीसी उमा शंकर सिंह ने शनिवार को स्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान युद्ध स्तर पर स्थल की साफ सफाई करने और उसकी घेराबंदी करने का निर्देश दिया। डीसी के निर्देश के बाद वहां जेसीबी लगाकर साफ सफाई करायी गयी है। जमीन का समतलीकरण कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमित की मौत के बाद बॉडी की दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट पर विरोध किया जा रहा था। कई जगह विरोध को लेकर लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न हो रही थी। इसके बाद प्रशासन ने अलग से व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।डीसी के साथ निरीक्षण के दौरान एसी श्याम नारायण राम, एसडीएम राज महेश्वरम, बलियापुर बीडीओ रतन कुमार सिंह, सीओ बलियापुर मोहम्मद असलम उपस्थित थे।