Dhanbad: दीवाली मिलन में ग्रीन पटाखों से रोशन होगा धनबाद क्लब
कोयला राजधानी के धनबाद क्लब में 25 नवंबर को दीवाली मिलन का आयोजन किया जायेगा।इस आयोजन में ग्रैंड तंबोला शो के अलावे ग्रीन पटाखे की आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र होगी।
धनबाद। कोयला राजधानी के धनबाद क्लब में 25 नवंबर को दीवाली मिलन का आयोजन किया जायेगा।इस आयोजन में ग्रैंड तंबोला शो के अलावे ग्रीन पटाखे की आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र होगी।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: जेल अफसरों के साथ मिलकर प्रेम प्रकाश ने ED को नुकसान पहुंचाने की रची थी साजिश !
धनबाद क्लब के सचिव संजीव ब्योत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विकास शर्मा मौजूद थे। संजीव ब्योत्रा ने बताया कि 25 नवंबर को धनबाद क्लब में यह दीवाली मिलन का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्य अपनी पूरी फैमिली के साथ आमंत्रित हैं. कार्यक्रम शाम आठ बजे से शुरू होगा।इ समें तंबोला के दो राउंड होंगे जिसमें एक - एक लाख का प्राइज भी रखा गया है। सीएसआईआर से मान्यता प्राप्त ग्रीन पटाखे का फायर शो भी होगा जिसकी अवधि 45 मिनट होगी।
उन्होंने बताया धनबाद क्लब हर साल दीवाली मिलन का आयोजन करती है। यह कार्यक्रम दीवाली त्योहार के बाद आनेवाले पहले शनिवार को ही किया जाता है। इस बार वर्ल्ड कप मैच और छठ पूजा की तैयारी में सभी के व्यस्त रहने की वजह से नही हो सकी थी।