Dhanbad: इलिगल कोल बिजनस के खिलाफ जिला प्रशासन का ताबड़तोड़ रेड, 54 ट्रक जब्त, कई पुलिस स्टेशन में FIR
डीसी सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला एवं बालू के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गयी है। जिला खनन टास्क फोर्स ने रविवार की रात से सोमवार की अहले सुबह तक जिले के विभिन्न स्थानों पर रेड कर कोयला लदे 54 ट्रक पकड़े गये हैं। इन ट्रकों पर 1350 मीट्रिक टन इलिगल कोल लोड था। इलिगल कोल बिजनसन के खिलाफ जिले में अब तक की यह सबसे बड़ा एक्शन है।
धनबाद। डीसी सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला एवं बालू के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गयी है। जिला खनन टास्क फोर्स ने रविवार की रात से सोमवार की अहले सुबह तक जिले के विभिन्न स्थानों पर रेड कर कोयला लदे 54 ट्रक पकड़े गये हैं। इन ट्रकों पर 1350 मीट्रिक टन इलिगल कोल लोड था। इलिगल कोल बिजनसन के खिलाफ जिले में अब तक की यह सबसे बड़ा एक्शन है।
यह भी पढ़ें:Dhanabd : BCCL के डॉक्टर दंपति ने दिया रिजाइन, वृंदावन में देंगे सेवा
जिले में इससे पहले कभी भी इतनी संख्या में ट्रक और इतनी अधिक मात्रा में एक साथ इतने कोल जब्त नहीं हुआ था। रेड के दौरान छह लोगों को अरेस्ट किया गया है। इनमें पांच ड्राइवर और एक खलासी शामिल है। हालांकि कई ट्रकों को ड्राइवर मौके से फरार हो गये। तोपचांची. हरिहरपुर, गोविंदपुर, निरसा, बरवाअड्डा व बलियापुर पुलिस स्टेशन एरिया में कार्रवाई की गयी है। शनिवार की रात भी 12 ट्रक अवैध कोयला जब्त किया गया था। कयला लोडेड ट्रक जब्ती मामले में संबंधित पुलिस स्टेशन एफआइआर दर्ज करायी गयी है।
महुदा, भाटडीह, तेतुलिया से लोड किया गया था कोयला
जिले में रविवार की रात 11 बजे से लेकर सुबह के 4:30 बजे तक जिला खनन टास्क फोर्स ने जीटी रोड पर बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया। अभियान में तोपचांची पुलिस स्टेशन एरिया से 25 - 25 टन अवैध कोयला लोड 44 ट्रक एवं हरिहरपुर पुलिस स्टेशन एरिया से 25 - 25 टन इलिगल कोल लोड 10 ट्रक को पकड़ा गया। इन ट्रकों की जांच की गई तो इनके पास कोयला से संबंधित कोई भी वैध कागजात या परिवहन चालान नहीं मिले। पूछताछ में ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि उपरोक्त अवैध कोयला महुदा, भाटडीह, तेतुलिया सहित अन्य स्थान से बिहार की ओर ले जाने के लिए ट्रकों पर लोड किया गया था। सभी वाहनों को जब्त कर संबंधित पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी गई। पांच ड्राइव व एक खलासी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभियान में पर्ल कोक लोड तीन ट्रक को भी पकड़ा गया है। इनके कागजातों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।एक ओवरलोड ट्रक को भी पकड़ा गया, उस पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।
जिला खनन टास्क फोर्स ने में अवैध कोयला लदे 54 वाहनों को जब्त किया गया है। जब्त वाहनों पर लगभग 156 टन अवैध कोयला लदा हुआ था। निरसा पुलिस स्टेशन में तीन, बरवाअड्डा में दो, बलियापुर में एक एवं गोविंदपुर में एक एफआईआर दर्ज की गई है। निरसा के सपन गोराई, संकट मोचन इंडस्ट्रीज के मालिक अशोक तिवारी सहित ट्रक के ड्राइवर एवं मलिक पर एफआइआर दर्ज की गई है। डीसी ने बताया कि जिले में कोयला, बालू तथा अन्य खनिज के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार ऐसा ही औचक छापामारी अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिला खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) कमलाकांत गुप्ता, एसडीएम उदय रजक, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अमर कुमार पांडेय, डीटीइओ राजेश कुमार सिंह, माइंस इंस्पेक्टर विनोद प्रमाणिक,निरसा, बाघमारा एवं गोविंदपुर के सीओ तथा पुलिस बल के जवान शामिल थे।
जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने निरसा के खुदिया फाटक के पास 11.180 एमटी अवैध कोयला लदा ट्रक को जब्त किया। संकट मोचन इंडस्ट्रीज के मालिक अशोक तिवारी, पिता परमहंस तिवारी, निरसा कांटा तथा अन्य के विरुद्ध निरसा पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 430 / 23, दिनांक 24.12.2023 भादवि की धारा 413 / 414 / 34 एवं 21 एमएमडीआर एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है।सनिरसा के कांडा डंगाल के जंगल से भी 3.50 मेट्रिक टन अवैध कोयला लदे ट्रक को जब्त किया है। सपन गोराई उर्फ तपन गोराई, पिता पोलहू गोराई के विरुद्ध निरसा पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 429 / 23 के तह एफआइआर दर्ज किया गया है। खुदिया फटाक से जाने वाली एमपीएल रोड में 2.5 टन अवैध कोयला लदे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 39 सी 2589 को जब्त कर निरसा पुलिस स्टेशनमें कांड संख्या 428 / 23 दर्ज किया गया है।टीम ने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया से 35 – 35 टन अवैध कोयला लदे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 37 डी 3615, ट्रक संख्या सीजी 04 एमक्यू 7543, ट्रक संख्या जेएच 09 बीडी 9264 व ट्रक संख्या जेएच 10 सीए 5645 को जब्त किया। सभी ट्रक के चालक और मालिक पर गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 403 / 2023 के तहत एफआइआर दर्ज किया गया है।
इलिगल माइनिंग को लेकर एसडीएम धनबाद, सीओ बाघमारा, सीआईएसएफ की टीम, स्थानीय पुलिस एवं वन विभाग के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से रेड की है। डीसी वरुण रंजन के निर्देशानुसार बाघमारा अंतर्गत महुदा क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ एसडीएम के साथ सीओ बाघमारा, सीआईएसएफ की टीम, स्थानीय पुलिस एवं वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से रेड की गई।एसडीएम, धनबाद उदय रजक ने बताया कि छापेमारी के दौरान अवैध खनन का मुहाना पाया गया। साथ ही लगभग 1000 से अधिक बोरे में अवैध कोयला पाया गया, जिसे सीआईएसएफ को सुपुर्द कर दी गई। वहीं जिस स्थान पर अवैध कोयला पाया गया उस जमीन के मालिक एवं अन्य संबंधित पर एफआईआर की कार्रवाई भाटडीह ओपी में की जा रही है।