- बॉडी निकालने को रात का इंतजार करते रहे मजदूरों के सहयोगी
धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया की कापासारा आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में सोमवार दिन के तीन बजे इलिगल कोल माइनिंग के दौरान चाल गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल भी हुए। इसके बाद इलिगल रुप से चुनने वालों के बीच भगदड़ मच गई। हालांकि, इस घटना से ईसीएल, आउटसोर्सिंग मैनेजमेंट व पुलिस ने इन्कार किया है।
बताया जाता है कि रोज की तरह सैकड़ों मजदूर कोल माइनिंग के लिए इलिगल माइंस में अंदर घुसे थे। सभी मजदूर आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट की साउथ में नीम तल्ला के नीचे बने मुहाने के अंदर कोल कटिंग रहे थे। इसी दौरान अचानक चाल गिरने से तीन लोग दब कर मर गये। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद कोयला मलबे से दो बॉडी को निकाल कर मजदूर अपने साथ लेकर भाग गये। एक बॉडी को को मुहाने के अंदर कोयले के बोरे से ढंककर छोड़ दिया। उस बॉडी को निकालने के लिए मजदूर माइंस के मुहाने पर बैठकर रात होने का इंतजार करते रहे। रात के अंधेरे में साथी मजदूर उस बॉडी को लेकर भी निकले। चास गिरने से जख्मी मजदूरों को इलाज के लिए लोकल हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। इलिगल माइंस में दुर्घटना के शिकार अधिकतर लोग पश्चिम बंगाल के वीरभूम के रहने वाले हैं। इस हादसे में गोपीनाथपुर कोलियरी बस्ती के एक दामाद की भी मौत होने की चर्चा की जा है।
घटना के बाद मंगलवार को भी इलिगल कोल माइनिंग जारी रहा। घटना की सूचना मिलने के बाद निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता, एक्स एमएलए अरूप चटर्जी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुहाने के अंदर चाल गिरने से करीब 10 से 12 लोगों अरूप ने कहा कि अवैध कोयला उत्खन्न में गोपीनाथपुर कोलियरी, कापासारा, डूमरीजोड़ सहित अन्य इलिगल माइनिंग स्थलों में लगभग 250 लोगों की जानें जा चुकी हैं। जिला प्रशासन मौन है।