धनबाद: आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स में शुक्रवार लगेगा फिल्मों का मेला, कोई भी शो देखें मात्र 75 रुपये में...
कोयला राजधानी धनबाद सिने प्रेमियों के लिए धनबाद स्थित आइनॉक्स शानदार तोहफा लेकर आया है। 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस था। इसके उपलक्ष्य में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने सिर्फ 75 रुपये में लोगों को पूरे दिन कोई भी शो दिखाने का फैसला लिया है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद सिने प्रेमियों के लिए धनबाद स्थित आइनॉक्स शानदार तोहफा लेकर आया है। 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस था। इसके उपलक्ष्य में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने सिर्फ 75 रुपये में लोगों को पूरे दिन कोई भी शो दिखाने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: पलामू में व्यवसायियों से मांगी 50 लाख की रंगदारी, दिनदहाड़े हवाई फायरिंग कर फैलाया दहशत
एसोसिएशन की ओर से अगले शुक्रवार यानी 23 सितंबर को दर्शकों को मात्र 75 रुपये में कोई भी फिल्म देखने को मिलेगी। धनबाद में यह सुविधा प्रभातम मॉल, मेमको मोड़ स्थित आइनॉक्स और ओजोन गैलेरिया सरायढेला स्थित आइनॉक्स मंं मिलेगी। प्रभातम मॉल की चार स्क्रीन में कुल 888 सीट पर दर्शक फिल्म देख सकेंगे। इतनी ही स्क्रीन और इतनी ही सीटों पर ओजोन गैलेरिया सरायढेला में भी फिल्म देखने को मिलेगी। टिकटों की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग जारी है। दोनों सिनेमा घरों में दो फिल्में ब्रह्मास्त्र और अवतार थ्री डी में दिखाई जा रही हैं। ब्रह्मास्त्र के 2डी में भी शो चलाये जायेंगे।
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन की मानें तो कोरोना काल में फिल्म उद्योग और मल्टीप्लेक्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा। सिंगल स्क्रीन तो लगभग बंद ही हो गये। जिनके पहले से जमा पूंजी थी, वही मार्केट में बने रहे। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी सिनेमा जगत के दर्शकों की संख्या को काफी कम कर दिया। इन्हीं वजहों से दर्शकों को एक बार फिर बड़े पर्दे से जोड़ने के लिए एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि आम दिनों में आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स में कम से कम 90 रुपये और अधिकतम लगभग 400 रुपये में टिकटों की दरें होती हैं। टिकट की दर फिल्म पर निर्भर करती है। मतलब आरआरआर, पुष्पा, केजीएफ और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए लोगों ने लंबा इंतजार कर ऊंची कीमतों पर फिल्मों की टिकट खरीदी।
23 सितंबर को आइनॉक्स प्रभातम में कुल 20 शो, अवतार केवल अंग्रेजी में
प्रभातम मॉल स्थित आइनॉक्स में कुल 20 शो चार स्क्रीन में चलेंगे। इनमें ब्रह्मास्त्र के सर्वाधिक नौ शो हैं। 3डी में छह और 2डी में तीन शो हैं। इसके अलावा धोखा के तीन, चुप के चार, अवतार के इंग्लिश 3डी में तीन और इश्क पशमीना का एक शो चलाया जायेगा।वहीं आइनॉक्स ओजोन गैलरिया मॉल सरायढेला में कुल चार स्क्रीन में 18 शो चलाये जायेंगे। । इसमें ब्रह्मास्त्र थ्रीडी में छह व 2डी दो, चुप के चार, अवतार के इंग्लिश 3डी में तीन, प्रेम गीत का एक, सीता राम का एक और धोखा का एक शो चलेगा। इस दर में (75 रुपये में) गोल्ड और रिक्लाइनर की सीटें शामिल नहीं हैं। इसके लिए आपको जेब अधिक ढीली करनी होगी।