धनबाद:बरारी पांच नंबर इलिगल कोल डिपू के पास युवक पर फायरिंग,अफरातफरी, जांच में जुटी पुलिस

जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के बरारी पांच नंबर इलिगल कोल डिपू के समीप शनिवार की देर शाम अखिलेश कुमार नामक युवक पर परघाबाद निवासी मुकेश हाड़ी व उसके दो समर्थकों ने दो राउंड फायरिंग की। फायरिंग में अखिलेश बाल-बला बच गया। 

धनबाद:बरारी पांच नंबर इलिगल कोल डिपू के पास युवक पर फायरिंग,अफरातफरी, जांच में जुटी पुलिस

धनबाद। जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के बरारी पांच नंबर इलिगल कोल डिपू के समीप शनिवार की देर शाम अखिलेश कुमार नामक युवक पर परघाबाद निवासी मुकेश हाड़ी व उसके दो समर्थकों ने दो राउंड फायरिंग की। फायरिंग में अखिलेश बाल-बला बच गया। 
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे को हमलावार भाग निकले। घटना की सूचना पाकर सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार व थाना प्रभारी राजदेव सिंह मौके पर पहुंच छानबीन की। मौके से एक फायर किया गया कारतूस बरामद किया गया है। बरारी 5 नंबर बंद कोलियरी के पास जंगल में चोरों द्वारा कोल डिपू बनाया गया है। वहां दो ढाई सौ बोरा कोयला से रखा हुआ था। पुलिस आज की फायरिंग की घटनाको कोयला चोरी से जोड़कर भी देख रही है। 
आशा देवी ने पुलिस को बताया कि अखिलेश कुमार के पिता अशोक सोनार बक्सा बनाने बाहर गये हुए थे। घर पर वह अपने पुत्र अखिलेश कुमार के साथ थी। परघाबाद के युवक मुकेश हाड़ी अपने सहयोगी पवन कुमार व एक अन्य युवक के साथ बाइक से आया और अखिलेश को निशाना बनाकर दो राउंड फयरिंग की।  फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो तीनों बाइक से भाग निकले। एक सप्ताह पूर्व मुकेश ने घर की मोबाइल फोन करगाली गलौज किया था।आपत्तिजनक मैसेज भी भेजा था।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे पुत्र शैलेश कुमार के साथ पाथरडीह पानी टंकी के पास मारपीट किया था।अखिलेश कुमार जाकर विरोध किया था तो मुकेश व उसके साथियों ने पिछले सोमवार को अखिलेश की पिटाई की थी। जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन की गयी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर पुलिस आवेदन के आलोक में कार्रवाई की होती, तो आज फायरिंग की की घटना नहीं होती।