धनबाद: अमन सिंह गैंग ने डेको के लाइजनर इसराफिल उर्फ लाला को दुबारा दी धमकी, पुलिस के हाथ खाली

गैंगस्टर अमन सिंह गैंग के नाम पर शनिवार को फिर डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनर और कोल ट्रांसपोर्टर मोहलीडीह निवासी मो. इसराफिल उर्फ लाला को फोन कर धमकी दी है। बीसीसीएल की निचितपुर कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइनजर को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर भी चेताया गया है। 

धनबाद: अमन सिंह गैंग ने डेको के लाइजनर इसराफिल उर्फ लाला को दुबारा दी धमकी, पुलिस के हाथ खाली
मो. इसराफिल उर्फ लाला।

धनबाद। गैंगस्टर अमन सिंह गैंग के नाम पर शनिवार को फिर डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनर और कोल ट्रांसपोर्टर मोहलीडीह निवासी मो. इसराफिल उर्फ लाला को फोन कर धमकी दी है। बीसीसीएल की निचितपुर कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइनजर को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर भी चेताया गया है। 

धमकी भरा मैसेज में इसराफिल को कहा गया है कि अब तुम्हारी बेटी की शादी में मुलाकात होगी। बॉस को नजरअंदाज करके जो किये हो अच्छा किये हो। शादी में दामाद के लिए दो गज जमीन भी खोज लेना। जिसने तुम्हें दिमाग दिया है, उसी से कह देना कि तुम्हें बचाए। इसके बाद लाला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनकी बीपी बढ़ गई थी। परिजनों ने उनका इलाज प्राइवेट हॉस्पीटल में एडमिट कराया। धमकी मिलने से इसराफिल और उसके परिजन काफी भयभीत और चितित हैं।परिजनों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है।
ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा इसराफिल के घर और क्लीनिक पहुंचकर मामले की जानकारी ली।धमकी के बादइसराफिल के घर के बाहर एक एएसआइ की तैनाती कर दी गई है।उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर अमन के गैंग के छोटू सिंह नाम बताकर एक जुलाई को मो. इसराफिल को फोन कर उससे फार्च्यूनर गाड़ी का दाम और 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी है। नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी थी। इसराफिल कंपलेन पर पुलिस एफआिआर दर्ज कर जांच कर रही है।