धनबाद: गोविंदपुर से वाहन लुटेरा गैंग के पांच क्रिमिनल अरेस्ट, लूटे गए महिंद्रा पिकअप वैन व बाइक बरामद
एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने वाहन लूटने वाले गैंग के पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इन क्रिमिनलों की निशानदेही पर गोविंदपुर से लूटी गई एक महिंद्रा पिकअप वान तथा एक टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
धनबाद। एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने वाहन लूटने वाले गैंग के पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इन क्रिमिनलों की निशानदेही पर गोविंदपुर से लूटी गई एक महिंद्रा पिकअप वान तथा एक टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
एसएसपी संजीव कुमार ने सोमवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में उक्तजानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि क्रिमिनलों के पास से एक नकली पिस्तौल लूटपाट की घटना में इस्तेमाल चाकू तथा पांच मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किये हैं। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में रोहित कुंभकार, राहुल कुमार, जितेंद्र रवानी, सिकंदर कुमार साव व संजय शर्मा शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि13 जुलाई की रात गोविंदपुर देवली के महिंद्रा शोरूम के पास से एक पिकअप वैन (जेएच10बीजेडी0241) की लूट हुई थी। ड्राइवर को मारपीट व घायल कर क्रिमिनल गाड़ी लूटकर फरार हो गये थे।
लूट मामले के खुलासे के लिए स्पेशल टीम गठित की गई। पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर रतनपुर स्थित खालसा होटल के पास से रोहित कुम्हकार व राहुल राहुल कुमार को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा। पुलिस पूछताछ में पिकअप वैन लूटकांड की घटना को अंजाम दिये जाने की बात स्वीकार की। इन तीनों की निशानदेही पर जितेंद्र रवानी व सिकंदर कुमार साव और संजय कुमार शर्मा को पकड़ा गया। लूटी गई महिंद्रा पिकअप डिगवाडीह स्थित मोहम्मद आरिफ के पार्किंग से बरामद कर लिया गया। रोहित व राहुल कुंभकार गोविंदपुर मुर्गाबनी का रहने वाला है। राहुल कुमार भूली डी ब्लॉक सेक्टर 4,जितेंद्र रवानी केंदुआडीह का रहने वाला है। रोहित के पास से बरामद बाइक 30 मार्च को गोविंदपुर से चुराई गई थी।चोरी के बाद बाइक का नंबर बदल दिया था।