धनबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जिला कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार 15 अगस्त को झंडोतोलन  किया गया। पी के राय मेमोरियल के हिंदी प्राध्यापक  प्रोफेसर स्वेता सिंह ने झंडोतोलन  किया। उपस्थित छात्रों को सदाचार जीवन जीने का आहवान किया।

धनबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  जिला कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन 
धनबाद।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जिला कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार 15 अगस्त को झंडोतोलन  किया गया। पी के राय मेमोरियल के हिंदी प्राध्यापक  प्रोफेसर स्वेता सिंह ने झंडोतोलन  किया। उपस्थित छात्रों को सदाचार जीवन जीने का आहवान किया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र उन्नति में छात्रों की भूमिका के साथ जन जन तक राष्ट्र भक्ति जगाने में अहम भूमिका रही  है। आजादी के लडाई में उनके अहम योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री जी के लोकल के भोकल, स्वदेशी जागरण के साथ स्वच्छता अभियान को घर घर तक पहुंचा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को आगे बढ चढ कर भाग लेने की जरूरत है। 
विद्यार्थी परिषद द्वारा करोना काल में किये गये कार्यों के सराहना की। छात्रों ने जिस तरह से  करोना वारियर्स से लेकर लाकडाउन में आम जनों को सहयोग किया वह प्रशंसनीय और राष्ट्र सेवा जन सेवा का मिसाल सावित होगा और समस्त राष्ट्र वासियों को प्रेरणा देगा । इस अवसर पर विद्यार्थीयो में  काफी उत्साह और राष्ट्र भक्ति के भावना देखने को मिला ।