धनबाद:फ्लाइंग स्क्वाड टीम करेगी आइसोलेशन सेंटर का भ्रमण, 23 से 25 मई तक तेलीपाड़ा, मास्टरपाड़ा व जेसी मल्लिक रोड में इंटेनसिव टेस्टिंग

ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा संक्रमित मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बनाए जा रहे आइसोलेशन सेंटरों में बेहतरीन सुविधा प्रदान करने के लिए डीसीसह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर सभी प्रखंडों में चेक लिस्ट के अनुसार सेंटर बनाने का निर्देश दिया।

धनबाद:फ्लाइंग स्क्वाड टीम करेगी आइसोलेशन सेंटर का भ्रमण, 23 से 25 मई तक तेलीपाड़ा, मास्टरपाड़ा व जेसी मल्लिक रोड में इंटेनसिव टेस्टिंग
  • सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी निगरानी
  • फ्लाइंग स्क्वाड टीम करेगी आइसोलेशन सेंटर का भ्रमण
  • 23 से 25 मई तक तेलीपाड़ा, मास्टर पाड़ा व जेसी मल्लिक रोड में होगी इंटेनसिव टेस्टिंग
  • आईडीएसपी सेल ने मांगा ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों का ब्यौरा

धनबाद। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा संक्रमित मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बनाए जा रहे आइसोलेशन सेंटरों में बेहतरीन सुविधा प्रदान करने के लिए डीसीसह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर सभी प्रखंडों में चेक लिस्ट के अनुसार सेंटर बनाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक बेड के पास बेड हेड टिकट (बीएचटी) रहेगा। इसमें मरीज को दी जाने वाली दवा का पूरा ब्यौरा, दवा देने का समय, शरीर का तापमान, पल्स रेट सहित अन्य जानकारियां दर्ज की जाएगी। सेंटर के डॉक्टर द्वारा राउंड के दौरान मरीज के बीएचटी को देखकर उपचार किया जाएगा। नर्सिंग स्टेशन से हर 2 घंटे में नर्स मरीज के वाइटल्स चेक कर बीएचटी में दर्ज करेगी। आइसोलेशन सेंटर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे। प्रखंड के कंट्रोल रूम से भी सेंटर की निगरानी की जायेगी। सेंटर में पुख्ता तैयारी करने के लिए रविवार शाम तक सिविल सर्जन हर आइसोलेशन सेंटर में आवश्यक दवाइयां को पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। सोमवार को फ्लाइंग स्क्वाड टीम सभी आइसोलेशन सेंटर का भ्रमण करेगी। 

उन्होंने कहा सेंटर में पर्याप्त संख्या में शौचालय, शौचालय की नियमित रूप से साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, स्टाफ और मरीजों के लिए ताजा पका खाना परोसा जाएगा। सेंटरों में एक माह के लिए बुनियादी दवाओं और उपकरणों का भंडारण रहेगा। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों और कर्मचारियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए कम्युनिकेशन प्लान तैयार रहेगा।डीसी ने कहा एएनओ द्वारा हर दिन सेंटर का निरीक्षण करना अनिवार्य होगा। सेंटर में मरीजों की संख्या, ऑक्सीजन उपलब्धता, भोजन, पानी, शौचालय सहित पूरा ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज करना होगा।उन्होंने कहा प्रत्येक आइसोलेशन सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने के लिए पर्याप्त संख्या में समर्पित और जिम्मेदार व्यक्ति की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। ऑक्सीजन सिलेंडर पर लगाने की तारीख और टाइम अंकित किया जायेगा। एक सिलेंडर खत्म होने से पहले दूसरा सिलेंडर तैयार रखा जायेगा।बैठक के दौरान डीसी ने सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन (एसएआरआइ) एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट सर्वे को लेकर भी दिशानिर्देश जारी किये।

ऑनलाइन बैठक में चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डबलू बाउरी, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, एएसपी मनोज स्वर्गियारी, निदेशक एनईपी, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी एमओआईसी, डीएसपी, मुखिया, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के आइसोलेशन सेंटर के एएनओ, एमएनओ, डीएमएफटी ऑफिसर शुभम सिंघल, नितिन कुमार पाठक, शकुन शान सहित अन्य लोग शामिल थे।
आईडीएसपी सेल ने मांगा ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों का ब्यौरा

इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सुपरिटेडेंट, सभी सरकारी एवं निजी अस्पताल के नोडल अफसर, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज का ब्यौरा आईडीएसपी सेल को उपलब्ध कराने अनुरोध किया है।इस संबंध में जिला माहमारी विशेषज्ञ के डॉ ऋतुराज अग्रवाल एवं मोहम्मद अखलाक ने बताया कि देश के कई हिस्सों में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज पाए जा रहे हैं। ब्लैक फंगस की समय पूर्व पहचान एवं इसकी रोकथाम के लिए राज्य से प्राप्त निर्देश के आलोक में उपरोक्त संस्थानों से मरीज या ऐसे व्यक्ति जिनमें इस रोग के कोई लक्षण पाए जाते हैं, का ब्यौरा मांगा गया है।
23 से 25 मई तक तेलीपाड़ा, मास्टर पाड़ा व जेसी मल्लिक रोड में होगी इंटेनसिव टेस्टिंग

वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में लोगों को संक्रमण से बचाने एवं मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने 23 से 25 मई 2021 तक तेलीपाड़ा, मास्टर पाड़ा तथा जेसी मल्लिक रोड में इंटेनसिव टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है।इस संबंध में डीसी ने कहा कि मृत्यु दर की मैपिंग कर वलनरेबल एरिया को चिन्हित किया गया है।कोरोना की दूसरी लहर की मारक क्षमता पूर्व से अधिक है और संक्रमण के कारण मृत्यु दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसलिए उपरोक्त हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 23 मई से 25 मई तक इंटेनसिव टेस्टिंग की जाएगी। साथ ही टीम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं वरीय सुपरवाइजर को निर्देश दिया है कि कम से कम क्षेत्र के 500 से अधिक लोगों की जांच करेंगे। लोगों को जांच के लिए प्रेरित करने के लिए कोरोना जांच की उपयोगिता भी बतायेंगे।टीम द्वारा परिवार के सदस्य, सोसायटी के अध्यक्ष या सचिव का सहयोग लेकर यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिक से अधिक लोग जांच में भाग ले।