धनबाद: कोरोना सैंपल जांच कराने के लिए आइडी प्रुफ, पूरा एड्रेस व मोबाइल नंबर जरूरी
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने कोरोनावायरस की जांच कराने वाले सभी लोगों का पहचान पत्र तथा मोबाइल नंबर एवं सही एड्रेस दर्ज करने का आदेश ट्रूनेट, आरटी पीसीआर, पाथ काइंड एवं लाल पैथ लिमिटेड के नोडल अफसरों को दिया है।
धनबाद। कोरोना सैंपल जांच कराने के लिए आइडी प्रुफ, पूरा एड्रेस व मोबाइल नंबर का उल्लेख करना होगा। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने कोरोनावायरस की जांच कराने वाले सभी लोगों का पहचान पत्र तथा मोबाइल नंबर एवं सही एड्रेस दर्ज करने का आदेश ट्रूनेट, आरटी पीसीआर, पाथ काइंड एवं लाल पैथ लिमिटेड के नोडल अफसरों को दिया है।
इस संबंध में डीसी ने कहा कि ट्रूनेट, आरटी पीसीआर, पाथ काइंड एवं लाल पैथ लिमिटेड के नोडल अफसरों को आदेश दिया है कि कोरोना लक्षण वाले जो भी संक्रमित जांच के लिए आते हैं, जांच के साथ उनकी पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या अन्य कोई भी पहचान पत्र, जिसमें उसका सही वर्तमान पता की जानकारी हो एवं उनका मोबाइल नंबर भी लेने का आदेश दिया है। साथ ही आईडीएसपी सेल के नोडल पदाधिकारी को उपरोक्त सभी नोडल पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करने का भी आदेश दिया है। डीसी ने कहा कि संक्रमित की सही जानकारी होने पर उसका उपचार, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं कंटेनमेंट जोन का शीघ्र निर्माण किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि सैंपल जांच कराने के दौरान बड़ी संंख्या में लोग पूरा पता नहीं लिखा रहे हैं। पूरा पता नहीं रहने व मोबाइल नंबर नहीं रहने से उपचार, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं कंटेनमेंट जोन को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन व हेल्थ डिपार्टमेंट को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।