धनबाद: मधुबन में जुआरी को गोली मारी, क्रिमिनलों ने जुआ अड्डा लूटा
मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के पिपराटांड बस्ती स्थित काली मंदिर के पीछे चल रहे जुआ अड्डे पर क्रिमिनलों ने धावा बोलकर लूटपाट की। क्रिमिनलों ने लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगने से बबलू महतो (35) गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
- नकाबपोश क्रिमिनलों ने जुआ अड्डा पर आ पिस्तौल की नोक पर की लूटपाट
- दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की
धनबाद। मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के पिपराटांड बस्ती स्थित काली मंदिर के पीछे चल रहे जुआ अड्डे पर क्रिमिनलों ने धावा बोलकर लूटपाट की। क्रिमिनलों ने लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगने से बबलू महतो (35) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जुआ अड्डा को लूट कर क्रिमिनल भाग निकले।
लूटपाट व फायरिंग के बाद जुआ अड्डा पर अफरातफरी मच गयी।आनन-फानन में परिजन जख्मी बबलू को इलाज के लिए बोकारो के बीजीएच ले गये।उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बीजीएच के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिये रिम्स रांची रेफर कर दिया।घटना की सूचना पाकर सोमवार की सुबह मधुबन पुलिस मौके परपहुंचकर छानबीन की।
बताया जाता है कि रविवार की रात 11 बजे तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन नकाबपोश क्रिमिनल जुआ अड्डा पर आ धमके। पिस्तौल की नोक पर लूटपाट शुरू कर दी। जुआ अड्डे पर अफरातफरी मच गई। कुछ जुआड़ी भागने में सफल हो गये। क्रिमिनलों जुआड़ियों से कैश आदि लूट रहे थे। बबलू महतो ने कैश देने से इन्कार किया जिसके बाद क्रिमिनलों ने उसके पंजरी में गोली मार दी। वह जमीन पर गिर गया। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो फायरिंग करते हुए भाग निकले।
मधुबन में जिस जुआ अड्डे पर लूट और फायरिंग की घटना हुई वह एरिया में फेसम है। जुआ अड्डे पर पिछले साल रेड करने गये तत्कालीन बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल पर जुआड़ियों ने हमला कर दिया था।