धनबाद: हिलटॉप आउटसोर्सिंग के GM से मांगी रंगदारी, अमन सिंह, सुजीत सिन्हा गैंग, मयंक व गांधी के खिलाफ FIR
हिलटॉप हाई राइट प्राइवेट लिमिटेड नामक आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम कौशल पांडेय से पिछले दो माह से गैंगस्टर के गुर्गे द्वारा रंगदारी मांगी जा रही है।श्री पांडेय ने शुक्रवार को सरायढेला पुलिस स्टेशन अमन सिंह, सुजीत सिन्हा गैंग, मयंक सिंह व सतीश गुप्ता उर्फ गांधी के खिलाफ में एफआइआर दर्ज कराया है।
- पुलिस से लगायी जान माल की सुरक्षा की गुहार
- रंगदारी के लिए लगातार आ रहे हैं कॉल
धनबाद। हिलटॉप हाई राइट प्राइवेट लिमिटेड नामक आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम कौशल पांडेय से पिछले दो माह से गैंगस्टर के गुर्गे द्वारा रंगदारी मांगी जा रही है।व्हाटसएप कॉल कर जान मारने की धमकी भी दी जा रही है। कुसुम बिहार निवासी श्री पांडेय ने शुक्रवार को सरायढेला पुलिस स्टेशन अमन सिंह, सुजीत सिन्हा गैंग, मयंक सिंह व सतीश गुप्ता उर्फ गांधी के खिलाफ में एफआइआर दर्ज कराया है।
एफआइआर में आरोपी अमन सिंह एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह मर्डर केस का शूटर है।वह अभी जेल में बंद है। सतीश गुप्ता उर्फ गांधी बीजेपी लीडर सतीश सिंह मर्डर केस काआरोपी है जो फरार चल रहा है। गैंगस्टर सुजीत सिन्हा भी जेल में बंद है। अमन व सुजीत के नाम पर मयंक सिंह धनबाद के बिजनसमैन व कोल कारोबारियों से व्हाट्सएप कॉल कर पिछले कई माह से रंगदारी की मांग कर रहा है। वीडीओ जारी कर धमकी दे रहा है कि मीटर चालू है आगे की एक्शन के लिए तैयार रहे।
मांगी जा रही है सात लाख माहवारी
कौशल पांडेय ने पुलिस कंपलेन में उल्लेख किया है नवंबर माह से उनके मोबाइल पर रंगदारी के लिए लगातार कॉल आ रहा है। पहला कॉल 25 नवंबर को वाट्सएप मैसेज से आया था। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं मयक सिंह बोल रहा हूं, सुजीत व अमन सिंह के गैंग से मुझे 50 लाख रुपये तत्काल और सात लाख रुपये पर मंथ रंगदारी देना शुरू कर दो। रंगदारी नहीं दोगे तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे।
कौशल का कहना है कि फिर नौ,16,18 दिसंबर, तीन जनवरी व सात जनवरी को वाट्सएप वॉयस कॉल व वाट्सएप वीडियो कॉल आना शुरू हो गया। वीडीओ कॉल में कई तरह के आर्म्स रायफल, मशीनगन, ग्रेनेड बम दिखा कर भयभीत किया जाने लगा। गाली-गलौज करते हुए धमकी दी गयी कि तुमने यदि रुपये नहीं दिये, तो तुम्हें और पूरे परिवार के साथ जान से हाथ धोना पड़ेगा।उन्होंने कहा है कि अमन सिंह व सुजीत सिन्हा का गैंग यह सब कर रहा है। सतीश गुप्ता उर्फ गांधी ने तीन जनवरी कॉल कर प्रतिमाह दो लाख रुपये की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर जान पर मारने का धमकी दी जा रही है।
.