धनबाद: निरसा में हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत, बवाल, दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़, हाइवा फूंका
एमपीएल में कोयला अनलोड कर लौट रहे एक हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार बेलडांगा के रतनपुर टोला का रहनेवाला दिलीप राय (29) की मौत हो गयी। बाइक सवार चारकुनिया निवासी कन्हाई बाउरी (30) घायल हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। रोड जाम कर वाहनों में तोड़फोड़ की। एक हाइवा में आग लगा दी।
धनबाद। एमपीएल में कोयला अनलोड कर लौट रहे एक हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार बेलडांगा के रतनपुर टोला का रहनेवाला दिलीप राय (29) की मौत हो गयी। बाइक सवार चारकुनिया निवासी कन्हाई बाउरी (30) घायल हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। रोड जाम कर वाहनों में तोड़फोड़ की। एक हाइवा में आग लगा दी।
गिरिडीह: नक्सलियों के ठिकाने पर पुलिस रेड, थ्री नॉट थ्री बंदूक, 65 जिंदा गोली, 20 बेल्ट, 80 बैग बरामद
बताया जाता है कि कोयला खाली कर हाइवा निरसा की ओर आ रहा था। निरसा से बाइक से घर लौट रहे दिलीप राय और कन्हाई बाउरी को संबंधपुर मोड़ के पास हाइवा ने इन्हें चपेट में ले लिया। हाइवा के नीचे फंस बाइक सवार 15-20 फीट तक घसीटाते रहे। संबंधपुर मोड़ के समीप कल्वर्ट पर फंस कर हाइवा खेत में गिर गया। एमपीएल ओपी एरिया के निरसा-जामताड़ा रोड पर संबंधपुर मोड़ के समीप हुई घटना के बाद बेलडांगा, चारकुनिया, रतनपुर सहित आसपास के गांवों के लोगों ने संबंधपुर मोड़ के समीप रोड जाम कर दिया। एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप करा दी। इस दौरान दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ दिये। हाइवा (जेएच 10क्यू 4013) को फूंक डाला।
मौके पर पहुंची एमपीएल पुलिस पहुंची और 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को धनबाद एसएनएमएमसीएच भिजवाया। रास्ते में दिलीप राय की मौत हो गयी।निरसा एसडीपीओ पीतांबर सिंह खरवार, बीडीओ विकास कुमार राय, सीओ नितिन शिवम गुप्ता, एमपीएल ओपी प्रभारी अनवर खान, निरसा थानेदार दिलीप यादव मौके पर पहुंचे। धनबाद पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। बीजेपी के दोलन सेनगुप्ता, मासस के मनोज सिंह, झामुमो के तपन तिवारी सहित अन्य के नेतृत्व में ग्रामीण आंदोलनरत थे। लोगों ने एमपीएल ओपी की बोलेरो का भी शीशा फोड़ दिया।