Dhanbad: मिनरल्स एंड माइनिंग इंजीनियरिंग में देश में पहले स्थान पर IIT ISM , QS वर्ल्ड रैंकिंग में 25वां रैंक

IIT ISM धनबाद को वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषक क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2023 में मिनरल्स एंड माइनिंग इंजीनियरिंग में 25वां ग्लोबल रैंक मिला है। इस कोर्स के आधार पर इंडिया में पहला स्थान मिला है। IIT ISM मिनरल्स एंड माइनिंग इंजीनियरिंग देश का excellence institute बन गया है।

Dhanbad: मिनरल्स एंड माइनिंग इंजीनियरिंग में देश में पहले स्थान पर IIT ISM , QS वर्ल्ड रैंकिंग में 25वां रैंक

धनबाद। IIT ISM धनबाद को वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषक क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2023 में मिनरल्स एंड माइनिंग इंजीनियरिंग में 25वां ग्लोबल रैंक मिला है। इस कोर्स के आधार पर इंडिया में पहला स्थान मिला है। IIT ISM मिनरल्स एंड माइनिंग इंजीनियरिंग देश का excellence institute बन गया है।

यह भी पढ़ें:Bihar: बगहा पुलिस स्टेशन कैंपस में  छत से गिरकर इंस्पेक्टर की मौत, चार दिन पहले एसपी ऑफिस में हुआ था ट्रांसफर
IIT ISM को पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कोर्स में नेशनल लेवल पर पांचवां स्थान मिला है। इस उपलब्धि से institute के प्रोफेसर और छात्रों में हर्ष का माहौल है। मिनरल्स एंड माइनिंग इंजीनियरिंग कटेगरी में इस बार IIT ISM ने एक स्थान से अपना रैंक सुधारा है। पिछले साल 71.4 अंक प्राप्त करके क्यूएस की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIT ISM 26वां स्थान हासिल किया था। इस साल (2023) में 71.5 अंक हासिल कर अपने रैंक में सुधार कर 25वां रैंक हासिल किया।
आइआइटी बांबे और आइआइटी खड़गपुर जैसे institute मिनरल्स एंड माइनिंग इंजीनियरिंग कटेगरी में वल्र्ड रैंकिंग में IIT ISM से बहुत पीछे हैं। आइआइटी बांबे को 37वां, खड़गपुर को 39वां, आइआइटी दिल्ली को 51वां और आइआइटी मद्रास को 70वां रैंक मिला है।
IIT ISM ने मिनरल्स एंड माइनिंग इंजीनियरिंग कटेगरी में सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल किया है। 2017 में IIT ISM ने मिनरल्स एंड माइनिंग इंजीनियरिंग कटेगरी में में 24वां रैंक हासिल किया था। क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) हर साल दुनिया भर के मेन यूनिवर्सिटी के इंस्टीच्युट की लिस्ट जारी करता है।
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का यह 13वां संस्करण जारी किया गया है। यह रैंकिंग 54 विषयों के आधार पर जारी होती है। भारतीय उच्च संस्थानों की ओर से विभिन्न विषयों में पेश किये गये 44 कोर्स विश्व स्तर पर शीर्ष 100 में शामिल हैं। 2022 में 35 भारतीय कोर्स ने टॉप-100 में जगह बनाई थी। रैंकिंग तैयार करने के लिए कई सारे पैमानों का ध्यान रखा जाता है। इसमें एकेडमिक प्रतिष्ठा से लेकर institute में पढ़ने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की संख्या तक को देखा जाता है।
आनेवाले दिनों में होगा इससे बेहतर रैंक
IIT ISM धनबाद केडायरेक्टर प्रो. राजीव शेखर ने बताया कि यह उपलब्धि institute, यहां के स्टूडेंट्स और प्रोफोसर को जाता है। IIT ISM ने इधर हाल के दिनों में माइनिंग के क्षेत्र में कई देश-विदेश की कंपनियों के एमओयू किया है। आने वाले दिनों में इससे बेहतर रैंक होगा। भविष्य में कई ऐसे प्रयास होने वाले हैं, जो आइआइटी आइएसएम को ऊंचाई पर लेकर जायेगा।