Jharkahand : देवघर के जल संसाधन विभाग ऑफिस में शराब पार्टी, सिगरेट के साथ जाम छलकाने का वीडियो वायरल
झारखंड में सरकारी ऑफिस के अंदर शराब पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देवघर के जल संसाधन विभाग के ऑफिस के अंदर शराब पार्टी चलने का वीडियो सामने आया है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि थ्री सोसाइटीज नहीं करता है।

रांची। झारखंड में सरकारी ऑफिस के अंदर शराब पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देवघर के जल संसाधन विभाग के ऑफिस के अंदर शराब पार्टी चलने का वीडियो सामने आया है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि थ्री सोसाइटीज नहीं करता है।
यह भी पढ़ें:Shravani Mela 2025 : देवघर श्रावणी मेले में होंगे पुख्ता सुरक्षा इंतजाम, 200 AI कैमरे और 10 ड्रोन से होगी निगरानी
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि जल संसाधन विभाग के ऑफिस के अंदर सरकारी कर्मचारी शराब और सिगरेट की पार्टी कर रहे है। वीडियो में जल संसाधन विभाग के प्रधान लिपिक राजेंद्र प्रसाद मंडल और अनुसेवक करण सिंह अन्य लोगों के साथ बैठक ऑफिस के अंदर जाम छलकाते नजर आ रहे है। पीले रंग के शर्ट में अनुसेवक और सिगरेट का कश खिंचते लिपिक वीडियो में नजर आ रहे है।
शराब पार्टी के दौरान हुई महंगी बहुत ये शराब, थोड़ी-थोड़ी पिया करों गाना चल रहा है। ऑफिस के अंदर बेफिक्र होकर शराब पार्टी कर रहे सरकारी कर्मचारी शराब के गाने पर रील्स बनाते नजर आ रहे है। राज्य के जलसंसाधन मंत्री हफीजुल हसन के जिले देवघर में ही ये शराब पार्टी हो रहा है। हफीजुल हसन दिल्ली में अपने हर्ट का ऑपेशन कराने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।