Dhanbad : झरिया में देर रात तेज आवाज के साथ फटी धरती, गोफ में समाया मिनी ट्रक
कोयला राजधानी धनबाद के झरिया में इंदिरा चौक के पास एक बार फिर जमीन धंस गयी। जमीन धंसने व गोफ बनने के कारण एक मिनी ट्रक गड्ढे में गिर गया। झरिया के इंदिरा चौक पर आठ वर्ष पहले वर्ष 2017 में जमीन धंसने से उसमें पिता-पुत्र समा गये थे। दोनों की मौत हो गयी थी।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के झरिया में इंदिरा चौक के पास शुक्रवाार की रात लगभग 9:45 बजे एक बार फिर जमीन धंस गयी। जमीन धंसने व गोफ बनने के कारण एक मिनी ट्रक गड्ढे में गिर गया। झरिया के इंदिरा चौक पर आठ वर्ष पहले वर्ष 2017 में जमीन धंसने से उसमें पिता-पुत्र समा गये थे। दोनों की मौत हो गयी थी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : निरसा में लॉटरी के कारोबारी के घर पुलिस की रेड,संचालक गिरफ्तार, टिकट व कार जप्त
झरिया में एक बार फिर जमीन धंसने से लोगों में दहशत का माहौल है। मो रियाज की मोटर पार्ट्स की दुकान के पीछे बने गैरेज में शुक्रवार की देर रात तेज आवाज के साथ जमीन फट गयी। इस दौरान जमीन में एक बड़ा गोफ बन गया। इसमें गैरेज में खड़ा जर्जर 407 वाहन समा गया। यदि वहां कोई इंसान होता तो वह भी गोफ में समा जाता। गोफ 10 फीट चौड़ा और 15 फीट गहरा है।
घटना के बाद इलाके की घेराबंदी
झरिया थाना प्रभारी शशिरंजन कुमार ने बताया कि जमीन में गोफ बन जाने की घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मोटर गैराज के पास खड़ा एक खराब मिनी ट्रक जमीन धंसने से बने गड्ढे में जा गिरा। इस इलाके में जमीन धंसने की यह दूसरी घटना है।
आठ वर्ष पहले हुई थी पिता-पुत्र की मौत
अफसरों के अनुसार, छह जून 2017 को सड़क किनारे गैराज चलाने वाले बबलू खान (40) और उसके 14 वर्षीय बेटे रहीम खान की जमीन धंसने से बने गड्डे में गिरकर मौत हो गयी थी। वर्तमान में इंदिरा चौक के पास 50 से ज्यादा परिवार रहते हैं। घटनास्थल के पास 100 से ज्यादा दुकानें हैं।
डीजीएमएस ने घोषित कर रखा है डैंजर जोन
डीजीएमएस ने जमीन के नीचे आग लगने के कारण इस एरिया को पहले ही डैंजर जोन घोषित कर रखा है। बीसीसीएल ने भी निवासियों को जगह खाली करने का नोटिस जारी कर रखा है। बीसीसीएल साउथ तिसरा कोलियरी’ के पीओ संजीव कश्यप ने कहा कि इस एरिया को पहले ही खतरनाक घोषित कर दिया गया है। यहां के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है, लेकिन वे वहां से जाने को तैयार नहीं हैं।