Chandan Mishra Murder Case : शेरू-चंदन के बीच लड़की बनी दरार,निशु खान के घर रची गयी मर्डर की साजिश
बिहार की राजधानी पटना के पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के प्राइवेट वार्ड में घुसकर पैरोल पर आये गैंगस्टर चंदन मिश्रा की मर्डर केस में पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की मर्डर की साजिश निशु खान के घर पर रची गई थी। पुलिस कहा है कि इस मामले के आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को पकड़ा गया है। पुलिस तौसीफ समेत चार लोगों को पश्चिम बंगाल से पकड़कर पटना लायी है। उनसे पूछताछ की जा सके।

पटना। बिहार की राजधानी पटना के पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के प्राइवेट वार्ड में घुसकर पैरोल पर आये गैंगस्टर चंदन मिश्रा की मर्डर केस में पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की मर्डर की साजिश निशु खान के घर पर रची गई थी। पुलिस कहा है कि इस मामले के आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को पकड़ा गया है। पुलिस तौसीफ समेत चार लोगों को पश्चिम बंगाल से पकड़कर पटना लायी है। उनसे पूछताछ की जा सके।
यह भी पढ़ें:CSBC Bihar Police Vacancy 2025: बिहार पुलिस में होगी ड्राइवर कांस्टेबल के 4361 पदों पर भर्ती
गैंगस्टर चंदन मिश्रा मर्डर केस में बिहार पुलिस ने बयान जारी कर मुख्य आरोपी तौसिफ उर्फ बादशाह सहित चार आरोपियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। सोशल मीडिया कोषांग के माध्यम से बिहार पुलिस ने बताया कि कोलकाता पुलिस और कोलकाता एसटीएफ के सहयोग से मुख्य आरोपी तौसिर्फ उर्फ बादशाह को कोलकाता से कस्टडी में लिया गया है। साथ ही निशु खान सहित अन्य दो को भी तस्टडी में लिया गया है।
बादशाह के साथ किंग्स ऑफ पटना कहता है फुल-टाइम किलर
पुलिस के अनुसार 17 जुलाई को हुई चंदन मिश्रा के मर्डर की साजिश निशु खान के आवास पर रची गयी थी। जबकि घटना को अंजाम मुख्य रूप से तौसिफ उर्फ बादशाह के द्वारा दिया गया। पुलिस ने बताया है कि घटना को लेकर अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है। कस्टडी में लिये गये सभी अभियुक्तों को विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत पटना लाने की कार्रवाई की जा रही है।चंदन मिश्रा मर्डर का मुख्य शूटर तौसीफ ने अपने नाम के आगे बादशाह लगाया था। उसी तरह निशु खान अपने नाम नाम के आगे भाईजान लगता था। तौसीफ उर्फ बादशाह बिहार का नंबर वन डॉन बनना चाहता था।समनपुरा के निशु खान से उसके पुराने रिश्ते थे। निशु खान उर्फ भाईजान एमएलए बनना चाहता था। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खुद को भावी विधायक बताते हुए रील पोस्ट करता था। निशु खान ने पॉलीटिकल कनेक्शन भी बनाये थे, ताकि एमएलए बनने का उसका सपना पूरा हो सके। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी है। निशु खान से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।
जमीन माफिया के नाम से जाना जाता रहा है निशु खान
समनपुरा का रहने वाला निशु खान, इलाके में कभी समाजसेवक, तो कभी जमीन माफिया के नाम से जाना जाता रहा है। अब चंदन मिश्रा मर्डर केस ने निशु की असल पहचान सामने लाकर रख दी है। एक ऐसा शातिर दिमाग जिसने साजिश की जमीन तैयार की, कातिलों को पनाह दी, और खुद फरार होकर कोलकाता में जा बसा।
सोर्सेज का कहना है कि चंदन मिश्रा की मर्डर महज एक गोलीबारी नहीं थी ये एक रची बसायी साजिश थी, जिसकी स्क्रिप्ट पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने लिखी थी।चंदन मिश्रा मर्डर केस में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद ओमकारनाथ सिंह उर्फ शेरू का नाम सामने आ चुका है। इसने ही जेल से तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को चंदन मिश्रा को खत्म करने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी। इसके बाद तौसीफ रजा ने अपने साथियों के साथ मिल कर चंदन मिश्रा की पारस हॉस्पिटल में गोली मार कर मर्डर कर दी। इस मामले में पांच लोगों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल में अरेस्ट कर लिया है, ये सभी शेरू गैंग से जुड़े हैं। इन लोगों ने तौसीफ रजा को मर्डर करने के साथ ही भागने, छिपाने में मदद की थी।
शेरू और चंदन की दोस्ती लड़की की वजह से पड़ी खटास
शेरू और चंदन की दोस्ती प्रगाढ़ थी। दोनों ने मर्डर की की घटना को एक साथ अंजाम दिया। लेकिन अचानक ही दोस्ती में एक लड़की के कारण दरार आ गयी। शेरू का एक लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया, जिसका चंदन मिश्रा विरोध करता था। इससे शेरू और चंदन के दोस्ती के संबंधों में खटास पड़ गयी। इसके बाद दोनों की राहें अलग हो गयी। चंदन ने उसके साथ घटना को अंजाम देना छोड़ दिया और शेरू ने अपना अलग गैंग बना लिया। इसके बाद शेरू ने पश्चिम बंगाल में सोना लूटकांड की घटना को भी अंजाम दिया। हालांकि, चंदन मिश्रा और शेरू दोनों ही पकड़े गये। लेकिन शेरू को शक था कि चंदन मिश्रा उसकी मर्डर करवा सकता है। इसलिए उसने ही पहले चंदन मिश्रा की मर्डर करवा दी।
'भाईजान' के प्लान पर 'बादशाह' ने चलायी गोली
चंदन मिश्रा मर्डर केस में तौसीफ रजा उर्फ बादशाह मास्टरमाइंड नहीं सिर्फ एक मोहरा निकला।बताया जा रहा है कि असली प्लानिंग तो निशु खान उर्फ 'भाईजान' ने की थी। 'भाईजान' के इशारे पर 'बादशाह' ने गोली चलायी। 'भाईजान' की सपना विधायकी थी तो 'बादशाह' की चाहत थी बिहार का डॉन बनना। तौसीफ और निशु खान आपस में मौसेरे भाई हैं। बिहार STF ने कोलकाता से मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह को गिरफ्तार किया है। उसके साथ सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार, युनूस खान और एक महिला अल्पना दास भी पकड़ी गई। बताया जा रहा है कि इस मामले में अब तक आठ लोगों को पकड़ा गया है। निशु खान उर्फ 'भाईजान' को पुलिस ने पटना स्थित उसके घर से अरेस्ट किया है। पुलिस के अनुसार, भाईजान इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता है।
'भाईजान' देखता था विधायकी का सपना
तौसीफ अपने नाम के आगे 'बादशाह' लगाता है, वैसे ही निशु खान अपने नाम के आगे 'भाईजान' लगाता है। निशु खान विधायक बनना चाहता था और सोशल मीडिया पर खुद को भावी विधायक बताते हुए वीडियो डालता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सोर्सेज का कहना है कि निशु खान से पूछताछ में मर्डर केस की पूरी कहानी पता चल गयी है। निशु खान से अभी भी पूछताछ जारी है। वह विधायक बनने का सपना देख रहा था। पुलिस जांच में पता चला है कि निशु खान ने ही चंदन मिश्रा की सुपारी दिलवाई थी। उसने जेल में बंद कुख्यात शेरू से डील की थी और तौसीफ उर्फ बादशाह समेत अन्य शूटर्स को सुपारी दी थी। निशु खान ने शूटर्स की प्लानिंग में मदद की और उन्हें दूसरी सहायता भी पहुंचाई।