Dhanbad: राष्ट्रपति के कार्यक्रम को ले डीसी-एसएसपी ने किया रूट व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
आईआईटी आईएसएम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के निर्धारित कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने अफसरों के साथ एयरपोर्ट से IIT-ISM तक रूट व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। एयरपोर्ट एवं कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, साफ - सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु दिए दिशा-निर्देश।

धनबाद। आईआईटी आईएसएम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के निर्धारित कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने अफसरों के साथ एयरपोर्ट से IIT-ISM तक रूट व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। एयरपोर्ट एवं कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, साफ - सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु दिए दिशा-निर्देश।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : खेत में धान रोपनी करने उतरीं कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, महिलाओं ने गीतों से किया स्वागत
#माननीय_राष्ट्रपति के आगमन को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ एयरपोर्ट से IIT-ISM तक रूट व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। एयरपोर्ट एवं कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, साफ - सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु दिए दिशा-निर्देश।#PresidentVisit#IITISM@rashtrapatibhvn pic.twitter.com/UGGHNYqyWF
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) July 18, 2025
कार्यक्रम में शामिल हो रहे गवर्नर व सीएम के रूट हेतु बिरसा स्पोर्ट्स कंपलेक्स से आईआईटी आईएसएम तक का निरीक्षण किया गया। वहीं रूट निरीक्षण के दौरान एसएसपी महोदय ने निर्बाध ट्रैफिक की व्यवस्था, बैरिकेडिंग की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, सड़को से अतिक्रमण हटाने समेत अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए। आईआईटी आईएसएम पहुंचकर मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डीसी व एसएसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से की जाने वाली तैयारी का अवलोकन किया। इस दौरान पहुंच पथ, पंडाल निर्माण, स्टेज निर्माण, प्रवेश द्वार, निकास द्वार, बैरिकेडिंग, ग्रीन रूम, डी बॉक्स, बैठने की व्यवस्था समेत पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था समेत कार्यक्रम की रूप रेखा पर आईआईटी आईएसएम के डायरेक्टर के साथ समीक्षा की गयी।
झारखंड की मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने समाहरणालय सभागार में रिवाइज्ड झरिया मास्टर प्लान की समीक्षा की। इस दौरान विस्थापितों के लिए बेहतर आवास, मूलभूत सुविधाएं एवं रोजगार पर विशेष जोर देते हुए बेलगड़िया में रोजगार उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए#JhariaMasterPlan pic.twitter.com/1tKlOHTjPQ
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) July 18, 2025
मौके पर रुरल एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम के अलावा अन्य विभागों के अफसर भी उपस्थित थे।