धनबाद: अलकडीहा में अवैध कोल कारोबार का खुलासा, 25 ट्रैक्टर कोयला जब्त
अलकडीहा और बलियापुर की बोर्डर पर सुरूंगा कुमार टोला में पुलिस ने रेड कर इलिगल कोल कारोबार का खुलासा किया है। सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार के निर्देश पर रेज में 25 ट्रैक्टर कोयला जब्त किया गया है।
धनबाद। अलकडीहा और बलियापुर की बोर्डर पर सुरूंगा कुमार टोला में पुलिस ने रेड कर इलिगल कोल कारोबार का खुलासा किया है। सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार के निर्देश पर रेज में 25 ट्रैक्टर कोयला जब्त किया गया है।
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट - आखिर में अपनी जिंदगी का बड़ा फैसला मुझे ही लेना है
हरी भरी खेतों से कोलियरी के कोयला चोरी कर जमा किया गया था। कोलियरियों से यह कोयला चोर सुनसान स्थलों पर जमा करवाते हैं। इसके बाद इन कोयला को ट्रकों में लोड करवा जिला के भठों या बिहार, यूपी के मंडियों में बेच देते हैं। कोयले का जाली कागजात भी तैयार किया जाता है।
पटना के जिम ट्रेनर गोलीकांड: चार दिन बाद जेल में डॉ. राजीव और खुशबू की हुई मुलाकात, एक-दूसरे को कोसा
बताया जाता है कि सुरूंगा कुमार टोला में लम्बे समय से इलिगल कोल कारोबार चल रहा था। लोकल पुलिस मिलीभगत थी। सिंदरी DY SP अभिषेक कुमार ने एक रेड टीम का गठन करा सुरूगा में रात में ही रेड करवाया। बलियापुर और अलकडीहा पुलिस रेड की। सुरूंगा में भारी मात्रा में कोयले का स्टॉक खुद पुलिस भी हैरान थी। पुलिस को JCB लगवाकर जब्त कोयला ट्रैक्टर पर लोड करवा वहां से ले गयी। कोयला ढुलवाने के बाद उसका मेजरमेंट करवा FIR दर्ज किया जायेगा।