धनबाद: बलियापुर में इलिगल कोल लोड चार हाइवा और दो बालू गिट्टी लोड हाइवा जब्त

डीसी संदीप सिंह के निर्देश पर इलिगल कोल के कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवई जारी है। डीसी के निर्देश पर गुरूवार की देर रात एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी ने सिंदरी-बलियापुर रोड से इलिगल कोयला लदा चार हाइवा को जब्त किया। मौके से बालू लदा एक हाइवा भी पकड़ा गया।

धनबाद: बलियापुर में इलिगल कोल लोड चार हाइवा और दो बालू गिट्टी लोड हाइवा जब्त

धनबाद। डीसी संदीप सिंह के निर्देश पर इलिगल कोल के कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवई जारी है। डीसी के निर्देश पर गुरूवार की देर रात एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी ने सिंदरी-बलियापुर रोड से इलिगल कोयला लदा चार हाइवा को जब्त किया। मौके से बालू लदा एक हाइवा भी पकड़ा गया।

धनबाद: भौंरा में रोड एक्सीडेंट में जब्त बाइक निकला चोरी का, पुलिस ने किया बाइक चोर गैंग का खुलासा, चार अरेस्ट

रेड के दौरान पकड़े गए वाहन के ड्राइवर और उस पर सवार अन्य लोग ना तो गाड़ियों का ही कागजात दिखा सके और ना ही काोयला से संबंधित कोई दस्तावेज। सभी को अरेस्ट कर जब्त वाहनो को लोकल पुलिस के हवाले कर दिया गया।आरोप है कि सेल से लोड कोयला को गोविंदपुर के हार्डकोक भट्ठा में गिराया जाता था। बाद में हार्डकोक भट्ठा से कोयला रेलवे मार्शलिंग यार्ड ले जाया जाता था।एसडीएम प्रेम तिवारी और डीएमओ मिहिर सलकर के नेतृत्व में रेड की गयी।  सिंदरी रेलवे साइडिंग व मार्शलिंग यार्ड से कोयला का उठाव हुआ था। भगवती इंटरप्राइजेज के संचालक मिथिलेश सिंह समेत छह वाहन चालकों पर FIR दर्ज़ की गयी है। इलिगल कोयला व बालू परिवहन के आरोप में MMDR एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। माइनिंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। 

आरोप है कि हार्डकोक भट्ठा का संचालक द्वारा प्रति दिन बिना माइनिंग चालान के कोयला ले जाने की सूचना प्रशासन और खनन विभाग को मिल रही थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।जिले में इलिगल कोयला कारोबार से बीसीसीएल के साथ-साथ राज्य सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। पुलिस की मिलीभगत से इलिगल कोयला कारोबार संचालित हो रहा है।