धनबाद:रंगदारों पर शिकंजा कसने की पहल, SSP ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ किया संवाद, कहा-पुलिस पर करें भरोसा

कोयला राजधानी में बढ़ती रंगदारी की रोकथाम व बिजनसमैन के बीच पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ाने के लिए ठोस पहल शुरु हो गयी है। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कारोबारियों के मन से क्रिमिनलों का खौफ खत्म करने के लिए रविवार को इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स सभागार में बिजनसमैन व पुलिस अफसरों के साथ बैठक की।

धनबाद:रंगदारों पर शिकंजा कसने की पहल, SSP ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ किया संवाद, कहा-पुलिस पर करें भरोसा
  •  व्यवसायियों को सुरक्षा का आश्वासन

धनबाद। कोयला राजधानी में बढ़ती रंगदारी की रोकथाम व बिजनसमैन के बीच पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ाने के लिए ठोस पहल शुरु हो गयी है। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कारोबारियों के मन से क्रिमिनलों का खौफ खत्म करने के लिए रविवार को जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के सभागार में आयोजित पुलिस-बिजनसमैन की समन्वय बैठक की। एसएसपी ने बिजनसमान को भरोसा दिलाया कि पुलिस पर भरोसा करें सब कुछ सही होगा।धनबाद पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

एसएसपी ने क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस-बिजसमैन की कोआर्डिनेशन को जरूरी बताते हुए कहा कि वे निडर होकर कारोबार करें। धनबाद पुलिस व्यवसायियों को सुरक्षित माहौल देनेे की कोशिश कर रही है। पुलिस अपना काम कर रही है। आपके सहयोग से ही क्राइम कंट्रोल हो सकता है। पुलिस स्टेशन लेवल शांति समिति गठित कर उसकी मासिक बैठक होगी। पुलिस व बिजनसमैन के लिए अलग से एक वाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा। इसमें टाइगर मोबाइल को भी टैग किया जायेगा। वाट्सएप ग्रुप में सीनीयर पुलिस अफसर भी जुड़े रहेंगे ताकि किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई हो सके।

दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान में हुई डकैती का खुलासा

धनबाद एसएसपी मिंज ने कहा कि उनके धनबाद में योगदान देने के बाद सबसे बड़ी घटना बैंक मोड में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान में डकैती हुई थी। इस घटना को उन्होंने चैलेंज के रूप में लिया। गैंग का खुलासा हुआ और दो क्रिमिनल पकड़े गये। पुलिस हाल के दिनों में रंगदारी को लेकर धमकी देने के मामले को भी चैलेंज के रूप में लेकर काम कर रही थी। पुलिस टीम ने इस मामले का पूरी तरह से खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि बिजनसमैन का जो भरोसा पुलिस से उठ गया था उसे फिर से कायम करने में धनबाद पुलिस कामयाब हुई है।एसएसपी ने कहा कि पिछले 15 दिनों के अंदर की कई क्राइम केस का उद्भेदन करने में धनबाद पुलिस सफल रही है।इन घटनाओं के बाद से यहां के कारोबारी सुरक्षित माहौल चाहते थे। पुलिस ने बिजनसमैन को सुरक्षित व्यवसाय का भरोसा दिलाया है।

बेहिचक पुलिस को करें कंपलेन

एसएसपी ने कहा कि रंगदारी प्रकरण में व्हाइट कॉलर वाले लोग जल्द ही सामने आयेंगे। इनका भी पुलिस खुलासा करेगी। एसएसपी ने सभी बिजनसमैन से अपने लेवल से भी  अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि आपके वो अपने पर्सनल नंबर जिनकी जानकारी किसी दूसरे को नहीं होती है वह भी क्रिमिनल तक पहुंच रहे हैं। इसका साफ मतलब है कि कोई आपके आसपास का ही व्यक्ति उन तक सूचनाएं पहुंचा रहा है। बिजनसमैन अपने आसपास के माहौल पर भी गंभीरतापूर्वक विचार करें। भयभीत होकर बिजनस नहीं करें। उन्होंने कहा कि जब भी कोई धमकी आती है तो बिजनसमैन संकोच ना करते हुए मामले को लेकर तुरंत पुलिस से संपर्क करें। संबंधित लोगों के खिलाफ नेम्ड FIR दर्ज कराएं, ताकि पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई कर सकें।

पुलिस और बिजनसमैन में बना रहे तालमेल

बैठक में आपसी समन्वय बनाने पर चर्चा की गई। एसएसपी ने कहा कि जब तक किसी मामले में एफआइआर दर्ज नहीं कराई जायेगी तब तक पुलिस कुछ नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ भी होने पर एफआइआर दर्ज कराएं ताकि पुलिस दूध का दूध और पानी का पानी कर सकें। एफआइआर दर्ज नहीं होने पर पुलिस कुछ भी नहीं कर सकती।

इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स सभागार में पुलिस और चैंबर की ज्वाइंट बैठक में एसएसपी असीम विक्रांत मिंज,सिटी एसपी आर रामकुमार, डीएसपी सरिता मुर्मू, राजेश यादव, सभी इंस्पेक्टर व ओसी उपस्थित थे।बैठक में जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका, महासचिव अजय नारायण लाल, कोषाध्यक्ष श्याम गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, संजय लोधा, संजय माकन, प्रमोद गोयल, सचिन गुप्ता,शुभाशीष राय,दीपक कुमार दीपू, विनोद गुप्ता, प्रभात सुरोलिया, शिवाशीष पांडेय, विजय कुमार, मनोरंजन सिंह, श्रीकांत अग्रवाल,लोकेश अग्रवाल सहित विभिन्न चेंबर के पदाधिकारी उपस्थित थे।