Dhanbad : 14 जुलाई को जीटा करेगा भव्य शिव महाआरती का आयोजन
झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (JITA) की कार्यकारिणी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को होटल वसुंधरा रेसिडेंसी, हीरापुर, धनबाद में हुई। बैठक की अध्यक्षता जीटा अध्यक्ष अमितेश कुमार सहाय ने की। इस बैठक में शहर के उद्योग, व्यापार और सांस्कृतिक आयोजनों से जुड़े कई अहम निर्णय लिये गये।

- राजेन्द्र सरोवर में लगातार चौथे वर्ष हो रहा है आयोजन
धनबाद। झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (JITA) की कार्यकारिणी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को होटल वसुंधरा रेसिडेंसी, हीरापुर, धनबाद में हुई। बैठक की अध्यक्षता जीटा अध्यक्ष अमितेश कुमार सहाय ने की। इस बैठक में शहर के उद्योग, व्यापार और सांस्कृतिक आयोजनों से जुड़े कई अहम निर्णय लिये गये।
यह भी पढ़ें : Dhanbad: IG ने पुलिस अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक
बैठक की निर्णय लिया गया कि श्रावण मास के पहले सोमवार 14 जुलाई को राजेन्द्र सरोवर बेकारबांध में भव्य शिव महाआरती का आयोजन किया जायेगा। इस बार भी भव्यता की नई ऊंचाइयों को छुयेगा। JITA इस आयोजन को लगातार चौथे वर्ष आयोजित कर रही है। जीटा अध्यक्ष अमितेश सहाय ने जानकारी दी कि इस बार की आरती वाराणसी के दशाश्वमेध घाट की तर्ज पर की जायेगी। इसके लिए प्रसिद्ध आचार्य रणधीर मिश्रा और उनकी टीम विशेष रूप से आमंत्रित की गयी है।
भक्ति, मंत्रोच्चार, दीपों की आभा और समवेत आरती की ध्वनि से राजेन्द्र सरोवर शिवमय हो उठेगा। कार्यक्रम में भजन संध्या, रुद्राभिषेक, और सांस्कृतिक प्रस्तुति भी सम्मिलित रहेंगे।
MSME रिटर्न फाइलिंग से राहत की मांग
JITA ने फैक्ट्री लाइसेंस के दीर्घकालिक नवीकरण की सराहना की, पर हर वर्ष रिटर्न फाइल करने की अनिवार्यता पर चिंता जताई। अध्यक्ष ने कहा कि यह नए और युवा उद्यमियों के लिए हतोत्साहित करने वाला है। JITA जल्द ही सरकार से MSME को इस प्रक्रिया से बाहर रखने की मांग लेकर प्रतिनिधिमंडल भेजेगा।
कोल ऑक्शन रद्द होने से असंतोष
बीसीसीएल द्वारा कोयला नीलामी रद्द करने के मामले पर अध्यक्ष अमितेश कुमार सहाय ने चिंता जतायी। उन्होंने कहा कि इससे कोयला उद्यमियों को भारी परेशानी हो रही है। जल्द ही संगठन सीएमडी, बीसीसीएल से मुलाकात कर इस पर चर्चा करेगा।
बैठक में केदारनाथ मित्तल (संरक्षक), गगन दुदानी, उमेश हेलीवाल, संजीव चौरसिया, गोपी कटेसरिया, आजाद कृष्ण अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन महासचिव राजीव शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन श्री गगन दुदानी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
#शिवमहाआरती #श्रावणसोमवार #धनबाद #शिवआरती #JITA #धार्मिकपरंपरा #राजेन्द्रसरोवर #उद्योगसमस्या #MSME #कोयला #ShivMahaAarti #ShravanSomwar2025 #DhanbadEvents #RajendraSagar #JITAIndia #IndustryConcerns #MSMESupport #CoalAuctionCrisis #FaithAndIndustry
#SpiritualVibesDhanbad