धनबाद: जीवन रेखा ट्रस्ट डायलिसिस में देगा 950 रुपये की रियायत

जीवन रेखा ट्रस्ट स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और उसे किफायती रखने के प्रयास में लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में ट्रस्ट ने मात्र 150 रुपये में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यह निर्णय जीवन रेखा ट्रस्ट की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया। 

धनबाद: जीवन रेखा ट्रस्ट डायलिसिस में देगा 950 रुपये की रियायत
  • आयुष्मान योजना में हो रही परेशानी को देखते हुए अब मात्र 150 रुपए में डायलिसिस की सुविधा
  • Creatinine/Urea बढ़ा हुआ मरीजों को दी जाएगी प्राथमिकता

धनबाद। जीवन रेखा ट्रस्ट स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और उसे किफायती रखने के प्रयास में लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में ट्रस्ट ने मात्र 150 रुपये में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यह निर्णय जीवन रेखा ट्रस्ट की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया। 

रांची-दुमका एक्सप्रेस मई के पहले सप्ताह से गोड्डा तक जायेगी, स्वर्णरेखा एक्सप्रेस में बुकिंग शुरू

जीवन रेखा ट्रस्ट के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि वर्तमान में धनबाद में डायलिसिस मरीजों को आयुष्मान योजना में हो रही परेशानी को देखते हुए जीवन रेखा ट्रस्ट ने उक्त निर्णय लिया है। ट्रस्ट की ओर से वैसे पेसेंट को जिनकी डायलासिस नहीं हो पा रही है उनके लिए ट्रस्ट की तरफ से मात्र 150/- (कुल छुट रूपये 950/- प्रति) डायलिसिस की जायेगी। यह सुविधा जब तक स्तिथि सामान्य नहीं होती तब तक जारी रहेगी।उन्होंने बताया कि डायलासिस एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। धनबाद के लोगों को हो रही भारी असुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।जिन मरीजों का Creatinine/Urea बढ़ा हुआ है, उनके लिए विशेष रूप से यह सुविधा प्रदान की गई है। अन्य मरीजों के लिए पूर्व की व्यवस्था जारी रहेगी। 

उल्लेखनीय है कि एशियन द्वारका दास जालान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में वर्तमान में 650/- (छुट 450/-) में डायलासिस की जाती है। इसमें Dyalazer का चार्ज अलग से है। एक Dyalazer में कई बार डायलासिस हो सकती है। यह सुविधा एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ट्रस्ट की ओर से किया जायेगा। जीवन रेखा ट्रस्ट की कोर कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
जीवन रेखा ट्रस्ट कोर कमेटी की बैठक रमेश कुमार गुटगुटिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में केशव कुमार हरोडिया, संजीव कुमार, अरविन्द डालमिया उपस्थित हुए।