धनबाद:सुदामडीह पेलोडर से कोयला लोडिंग के विरोध में ज्वाइंट फ्रंट उग्र हुआ, रोड जाम
बीसीसीएल की सुदामडीह एएसपी कोलियरी के न्यू कोल डिपो लोडिंग प्वाइंट पर पेलोडर से लोडिंग के खिलाफ ज्वाइंट फ्रंट आंदोलन शुरू हो गया है। ग्रामीण संयुक्त मोरचा और ज्वाइंट फ्रंट ने पेलोडर लोडिंग के खिलाफ गुरुवार सुबह झरिया-चंदनकियारी मेन रोड को जाम किया।
धनबाद। बीसीसीएल की सुदामडीह एएसपी कोलियरी के न्यू कोल डिपो लोडिंग प्वाइंट पर पेलोडर से लोडिंग के खिलाफ ज्वाइंट फ्रंट आंदोलन शुरू हो गया है। ग्रामीण संयुक्त मोरचा और ज्वाइंट फ्रंट ने पेलोडर लोडिंग के खिलाफ गुरुवार सुबह झरिया-चंदनकियारी मेन रोड को जाम किया। पोलोडर लोडिंग की जगह मैनुअल लोडिंग की मांग कर रहे हैं। सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को समझा जाम हटाया। लोडिंग के सवाल पर कोल डिपो टेंशन बना हुआ है।
दोनों मोरचा के लीडर रूप से अपने-अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पहुंच एएसपी कोलियरी के समीप झरिया चंदनकियारी मेन रोड पर डटे रहे। पुलिस पहल के बाद जाम हटाया गया। पुलिस ने एएसपी कोलियरी में डटे यूनाइटेड फ्रंट के समर्थकों को कोलियरी क्षेत्र से बाहर निकाला।
लोडिग प्वाइंट पर मैनुअल लोडिग कराने की मांग को लेकर कई दिनों से मोर्चा नेताओं के बीच हो रहे विवाद के कारण बुधवार को भी कोयला उठाव नहीं हुआ था। नेताओं के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
मोर्चा व फ्रंट समर्थकों में चले थे लात-घूसे
न्यू कोल डिपो में मैनुअल लोडिग की मांग व वर्चस्व को लेकर संयुक्त मोर्चा व यूनाईटेड फ्रंट के समर्थकों के बीच मंगलवार को जमकर लात-घूसे, लाठी-डंडे चले। मारपीट में कई लोग चोटिल हो गये थे। स्क्रैप लोड करने आए एक ट्रक को मजदूरों ने लौटा दिया।