धनबाद: पुलिस ने गोविंदपुर से आठ साइबर क्रिमिनलों को दबोचा, 23 मोबाइल फोन व 66 अलग-अलग कंपनी के सिम कार्ड बरामद

साइबर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने गोविंदपुर खड़काबाद से आठ साइबर क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। क्रिमिनलों के पास से 23 मोबाइल फोन, 66 अलग-अलग कंपनी के सिम कार्ड, सात एटीएम कार्ड, चार नोटबुक व एक सीएससी कार्ड बरामद किये गये हैं।

धनबाद: पुलिस ने गोविंदपुर से आठ साइबर क्रिमिनलों को दबोचा, 23 मोबाइल फोन व 66 अलग-अलग कंपनी के सिम कार्ड बरामद

धनबाद। साइबर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने गोविंदपुर खड़काबाद से आठ साइबर क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। क्रिमिनलों के पास से 23 मोबाइल फोन, 66 अलग-अलग कंपनी के सिम कार्ड, सात एटीएम कार्ड, चार नोटबुक व एक सीएससी कार्ड बरामद किये गये हैं। एसएसपी अखिलेश बी बैरियर के निर्देश पर गठित साइबर पुलिस स्टेशन की टीम को सह सफलता मिली है।

पुलिस हीरालाल रविदास, टिंकू रविदास, भोला रविदास, मोहन रविदास, मोतीलाल रविदास, प्राण रविदास, अजय रविदास, तुलसी रविदास (गोविंदपुर, खरकाबाद) नामक क्रिमिनलों को अरेस्ट किया। साइबर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कर सभी क्रिमिनलों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि खरकाबाद से साईबर क्रिमिनलों द्वारा संगठित होकर क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है। साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेड कर इन क्रिमिनलों को दबोचने में सफलता पायी है। 
पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सह साइबर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अफिसर इंचार्ज जीतेंद्र कुमार, ट्रेनी एसआइ अनीश राज, राजन अधिकारी, संजय उरांव, राजू हेब्रम, राकेश कुमार गुप्ता,किशोर कुमार, राजीव रंजन, जयदीप भगत शामिल थे।