Dhanbad : साहित्य महोत्सव 23-24 सितंबर को जलवा बिखेरेंगे कुमार विश्वास व कैलाश खेर
हिंदी साहित्य विकास परिषद के 44वें स्थापना दिवस सह हिंदी दिवस पर 23 व 24 सितंबर को साहित्य महोत्सव का आयोजन गोल्फ ग्राउंड में किया जायेगा। एंट्री पास सह प्रवेश पत्र की बुकिंग 15 से 20 सितंबर तक जिले के विभिन्न आउटलेट व दुकानों में होगी।
- 15-20 तक खरीद सकते हैं टिकट
धनबाद। हिंदी साहित्य विकास परिषद के 44वें स्थापना दिवस सह हिंदी दिवस पर 23 व 24 सितंबर को साहित्य महोत्सव का आयोजन गोल्फ ग्राउंड में किया जायेगा। एंट्री पास सह प्रवेश पत्र की बुकिंग 15 से 20 सितंबर तक जिले के विभिन्न आउटलेट व दुकानों में होगी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : BCCL की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में हादसा, पेलोडर टोचन के दौरान रस्सा टूटने से ट्रक ड्राइवर की मौत
हिंदी साहित्य विकास परिषद के सचिव राकेश शर्मा ने प्रेस कांफ्रेस में उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र 1000 व 500 रुपये में उपलब्ध होगा। हीरापुर, बरटांड़, बैंक मोड़, स्टील गेट, मेमको मोड पर स्थित मधुलिका ग्रुप के अलावा राजकमल टेक्सटाइल पुराना बाजार, चेतन ऑर्नामेंट्स बैंक मोड़, नारायणी सिक्योरिटी धनसार, भुवानिया एसोसिएट कोर्ट कैंपस व धनबाद क्लब में उपलब्ध होगा।
26 कलाकारों की टीम के साथ म्यूजिकल प्रस्तुति
कार्यक्रम में 23 सितंबर को कुमार विश्वास 26 कलाकारों की टीम के साथ शाम के 7 से 10 बजे तक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। वहीं 24 सितंबर को कैलाश खेर बैंड कैलासा के 20 कलाकारों की टीम के साथ दो घंटे का म्यूजिकल प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के दौरान दोनों कलाकारों को इस वर्ष के दिलीप चंचल साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। प्रेस कांफ्रेस में सुनील तुलस्यान, शिव बालक सिंह और जयप्रकाश अग्रवाल मौजूद थे।