BPSC 67th Mains Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग की मेंस एग्जाम में 2104 कैंडिडेट हुए पास
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 67वीं ज्वाइंट मेंस एग्जाम का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। इस एग्जाम में कुल 2104 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं। अब जल्द सफल कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
- सफल कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 67वीं ज्वाइंट मेंस एग्जाम का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। इस एग्जाम में कुल 2104 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं। अब जल्द सफल कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : साहित्य महोत्सव 23-24 सितंबर को जलवा बिखेरेंगे कुमार विश्वास व कैलाश खेर
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट कर सफल कैंडिडेट्स को शुभकामनाएं दी हैं। स्टेट के विभिन्न डिपार्टमेंट्स में 802 पदों पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी 67वीं की मेंस एग्जाम का आयोजन 30 व 31 दिसंबर, 2022 और सात जनवरी को किया गया था।बीपीएससी 67वीं की मेंस एग्जाम में 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 2104 कैंडिडेट्स ने एग्जाम पास कर ली है। अब आयोग की ओर से इन कैंडिडेट्स को अक्टूबर-नवंबर में इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
एग्जाम देने वाले कैंडिडेटस् बीपीएससी की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in या फिर यहां क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने गुरुवार शाम को एक्स पर पोस्ट कर आज यानी 15 सितंबर को रिजल्ट जारी होने की सूचना दी थी। चेयरमैन ने लिखा था, ''67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट कल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। सफल कैंडिडेट्स केअक्टूबर-नवंबर में इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। सभी सफल कैंडिडेट्स को शुभकामनाएं।'' इससे पहले आयोग के अध्यक्ष ने बताया था कि बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा का मूल्यांकन कार्य पिछले माह ही संपन्न हो गया था, लेकिन मामला हाईकोर्ट में होने के कारण परिणाम जारी नहीं किया जा रहा था। हाईकोर्ट ने एग्जाम रिजल्ट जारी करने का आदेश बुधवार को दे दिया था।