Dhanbad: टाटा स्टील के भेलाटांड में मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ कैंप का आयोजन

भेलाटांड़ सामुदायिक केंद्र में 28 फरवरी 2023 को मल्टीस्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 303 मपेसेंट (146 महिलाएं और 157 पुरुष) लाभान्वित हुए। 

Dhanbad: टाटा स्टील के भेलाटांड में मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ कैंप का आयोजन

धनबाद। भेलाटांड़ सामुदायिक केंद्र में 28 फरवरी 2023 को मल्टीस्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 303 मपेसेंट (146 महिलाएं और 157 पुरुष) लाभान्वित हुए। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: श्रम अधीक्षक हरेंद्र सिंह हुए सेवानिवृत, श्रमिकों के लिए काम करने की बात कही
टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों, नर्सों और स्वयंसेवकों की एक टीम ने स्त्री रोग, होम्योपैथी, त्वचाविज्ञान और पैथोलॉजी जैसे चिकित्सा के विभिन्न क्षेत्रों पर निः शुल्क परामर्श और स्वास्थ्य जांच किया। दिन भर चलने वाले स्वास्थ्य शिविर में न केवल रोगियों को मुफ्त दवाएं प्रदान की गईं, बल्कि ब्लड ग्लूकोज़, रक्तचाप की जांच और हीमोग्लोबिन परीक्षण भी निःशुल्क किए गये, ताकि लोगों में जागरूकता पैदा की जा सके और मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप से संबंधित मुद्दों का जल्द पता लगाया जा सके, जो इस क्षेत्र में काफी ज्यादा हैं।
मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ कैंप में मयंक शेखर, चीफ, सिजुआ ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार, हेड भेलाटांड़ कोलियरी, सिजुआ ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील के साथ शामिल हुए। उद्घाटन समारोह में भेलाटांड़ कोलियरी के यूनियन के प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित भी थे।

टाटा सेंट्रल अस्पताल, जामाडोबा के विशेषज्ञ डॉक्टर और टाटा स्टील फाउंडेशन की मेडिकल टीम, डॉ. अभिजीत मंडल, सलाहकार, डॉ. नीलम तिर्की, सीनियर रजिस्ट्रार, डॉ. हितेंद्र कुमार, सीनियर रजिस्ट्रार, डॉ. जीवन कुमार, जूनियर रजिस्ट्रार, डॉ. पीएन सिंह, रजिस्ट्रार, टीएसएफ और डॉ बिबेकानंद पात्रा, चिकित्सा अधिकारी, टीएसएफ ने मरीजों को परामर्श प्रदान किया।
टीएसएफ की टीम में शामिल बिपिन सिंह चौधरी, मैनेजर, सामुदायिक विकास, शंकर राव, महासचिव, टीएसएफ वर्कर्स यूनियन, देवज्योति पटनायक, एन महतो, सत्यदेव प्रसाद, आरके रॉय, संदीप कुमार और शशिबाला मिश्रा ने इस शिविर में भाग लिया।