Dhanbad Muthoot Finance Robbery: बैंक मोड़ थानेदार पीके सिंह को राज सिन्हा ने किया सम्मानित
बैंक मोड़ में मुथूट फिनकार्प में डकैती की योजना विफल कर एक क्रिमिनलों को मार गिराने व दो को दबोचने वाले बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह को लगातर शाबाशी व सम्मान मिल रहा है। धनबाद के बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने बुधवार को बैंकमोड़ थाना प्रभारी डॉ पीके सिंह एवं उनके सहयोगियों को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर पीके सिंह के साथ दो पुलिस जवानों उत्तम कुमार व गौतम सिंह एमएलए ने बैंक मोड़ थाना सम्मानित किया।एमएलए राज सिन्हा ने कहा की बड़ी जांबाजी के साथ बैंकमोड़ के ऑफिसर इंचार्ज और दो जवानो ने जिस प्रकार से बैंक लूटने से बचाया और एक डकैत का इनकाउंटर किया वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि 31साल पहले 1991 में हीरापुर बैंक डकैती के दौरान धनबाद के तत्कालीन एसपी IPS रणधीर वर्मा भी ऐसे ही काम किया था। दुर्भाग्य से इस घटना में आईपीएस रणधीर वर्मा शहीद हो गये थे। वर्षो बाद धनबाद पुलिस ने जिस प्रकार जान हथेली पर लेकर बहादुरी दिखाई है उसकी प्रशंसा आज पूरे झारखंड ही नहीं पूरे देश में हो रही है । धनबाद की जनता पुलिस को दिल से धन्यवाद दे रही है। पुलिस ने जिस प्रकार जान पर खेलकर एक क्रिमिनल को मार गिराया और दो पकड़ा वह काबिले तारीफ है। जो दो क्रिमिनल पकड़े गये है उनका बहुत दूरगामी परिणाम होगा,इससे पूरे गैंग का पता लग सकता है। यह निश्चित रूप से प्रशंसनीय काम
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रागिनी सिंह बैंक मोड़ थाना पहुंच ऑफिसर इंचार्ज पीके सिंह व पुलिस जवानों को सम्मानित किया।