Dhanbad Muthoot Finance Robbery: बैंक मोड़ थानेदार पीके सिंह को राज सिन्हा ने किया सम्मानित

बैंक मोड़ में मुथूट फिनकार्प में डकैती की योजना विफल कर एक क्रिमिनलों को मार गिराने व दो को दबोचने वाले बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह को लगातर शाबाशी व सम्मान मिल रहा है। धनबाद के बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने  बुधवार को बैंकमोड़ थाना प्रभारी डॉ पीके सिंह एवं उनके सहयोगियों को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया।

Dhanbad Muthoot Finance Robbery: बैंक मोड़ थानेदार पीके सिंह को राज सिन्हा ने किया सम्मानित
धनबाद। बैंक मोड़ में मुथूट फिनकार्प में डकैती की योजना विफल कर एक क्रिमिनलों को मार गिराने व दो को दबोचने वाले बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह को लगातर शाबाशी व सम्मान मिल रहा है। धनबाद के बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने  बुधवार को बैंकमोड़ थाना प्रभारी डॉ पीके सिंह एवं उनके सहयोगियों को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर पीके सिंह के साथ दो पुलिस जवानों उत्तम कुमार व गौतम सिंह एमएलए ने बैंक मोड़ थाना सम्मानित किया।एमएलए राज सिन्हा ने कहा की बड़ी जांबाजी के साथ बैंकमोड़ के ऑफिसर इंचार्ज और दो जवानो ने जिस प्रकार से बैंक लूटने से बचाया और एक डकैत का इनकाउंटर किया वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि 31साल पहले 1991 में हीरापुर बैंक डकैती के दौरान धनबाद के तत्कालीन एसपी IPS रणधीर वर्मा भी ऐसे ही काम किया था। दुर्भाग्य से इस घटना में आईपीएस रणधीर वर्मा शहीद हो गये थे। वर्षो बाद धनबाद पुलिस ने जिस प्रकार जान हथेली पर लेकर बहादुरी दिखाई है उसकी प्रशंसा आज पूरे झारखंड ही नहीं पूरे देश में हो रही है । धनबाद की  जनता पुलिस को दिल से धन्यवाद दे रही है। पुलिस ने जिस प्रकार जान पर खेलकर एक क्रिमिनल को मार गिराया और दो पकड़ा वह काबिले तारीफ है। जो दो क्रिमिनल पकड़े गये है उनका बहुत दूरगामी परिणाम होगा,इससे पूरे गैंग का पता लग सकता है। यह निश्चित रूप से प्रशंसनीय काम 

पुलिस पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन जरूरी
 राज सिन्हा ने कहा कि की उन्होंने जब पुलिस ऑफिसर्स से बात की तो उन्होंने बताया की बैंक मोड़ में शहीद आईपीएस रणधीर वर्मा जी की प्रतिमा हमारे समक्ष है। हम उनसे हमेशा प्रेरित होते है।किसी भी महापुरुष की प्रतिमा इसलिए लगती है ताकि लोग और युवा उनको याद करके कर्तव्यपारायण  का पाठ सीखे तो बहुत अच्छी बात है।
रागिनी सिंह ने पीके सिंह को किया सम्मानित

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रागिनी सिंह बैंक मोड़ थाना पहुंच ऑफिसर इंचार्ज पीके सिंह व पुलिस जवानों को सम्मानित किया। 

सिख कंबाइंड पीस कमिटी ने भी किया सम्मानित

बैंकमोड़ थाना प्रभारी डॉ पीके सिंह एवं उनके सहयोगीयों को सिख कंबाइंड पीस कमिटी के नेतृत्व में सिख समाज के लोगों ने पुष्प गुच्छ, सरोपा (अंगवस्त्र) एवं कृपान (तलवार) देकर सम्मानित किया। मौके पर मंजीत सिंह, प्रितपाल सिंह आजमानी, जसवंत सिंह, मंजीत सिंह बंटू, गुरमीत सिंह, मनिंदर सिंह, सोनी सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, हरपाल सिंह, पिंटू सिंह, हरदीप सिंह, दीपक कुमार, जितेंद्र मालाकार, गुरविंदर सिंह ब्रोका, रश्मीत सिंह आदि मौजूद थे।

इंस्पेक्टर पीके सिंह ने जताया आभार
बैंकमोड़ थाना प्रभारी पी के सिंह ने कहा की पुलिस का पहला दायित्व व सामान्य दिनचर्या है की कही भी इस तरह की सूचना मिलती है तो त्वरित गति से कार्रवाई करे। पुलिस का सौभाग्य और संयोग होता है की इस तरह आम लोगों के विश्वास के साथ हमलोगों को सूचना दें। ये हमारा दायित्व है की इस तरह की सूचना आते ही हम तेजी से परिस्थिति के अनुकूल जवाबी कार्रवाई करें। हमलोगों ने कोशिश किया कि और लोगों विश्वास पर खरे उतरे। पुलिस का मतलब होता है विपरीत परिस्थिति मे अपने जान न्यौछावर करके इस तरह के अपराधियों के साथ मुकाबला करें।