“शानदार है धनबाद पुलिस”, गोली मार क्रिमिनलों में खौफ किया कायम, SSP व थानेदार को मिल रही शाबाशी
कोयला राजधानी धनबाद में बैंक मोड़ गुरुद्वारा के सामने स्थित मुथूट फिनकॉर्प में डकैती की योजना को नाकाम बना, एक क्रिमिनलों को ढ़ेर दो को दबोचने वाली पुलिस को खूब शाबाशी मिल रही है। आम हो या खास समाजसेवी हो या राजनेता बधाई दे रहे हैं।
- BJP एमएलए राज सिन्हा इंस्पेक्टर व पुलिस जवानों को करेंगे सम्मानित
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बैंक मोड़ गुरुद्वारा के सामने स्थित मुथूट फिनकॉर्प में डकैती की योजना को नाकाम बना, एक क्रिमिनलों को ढ़ेर दो को दबोचने वाली पुलिस को खूब शाबाशी मिल रही है। आम हो या खास समाजसेवी हो या राजनेता बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Dhanbad Muthoot Finance Robbery: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया शुभम भूली का, एरिया पुलिस छावनी में तब्दील
कोयलांचलवासी कह रहे हैं टाउन में खासकर बिजनसमैन के बीच दहशत बना रहे क्रिमिनल को ढेर करने वाली धनबाद पुलिस को शाबासी दे रहे हैं। मुथूट फिनकॉर्प का ऑफिस पुलिस स्टेशन से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर है। आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए दिन के 10 बजे से पहले ही मुथूट फिनकॉर्प ऑफिस में गेल्ड लूटने के लिए धावा बोला। सूचना मिलते ही चंद मिनट बैंक मोड़ इंस्पेक्टर दो पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस व क्रिमिनलों के बीच हुई एनकाउंटर में एक डकैत मारा गया। दो दबोच लिये गये हैं।
पिछले दिनों आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने धनसार पुलिस स्टेशन से डेढ़ दो सौ मीटर की दूरी पर गुर्जन ज्वेलर्स में धावा बोलकर लगभग एक करोड़ रुपये का गोल्ड लूट लिया था। उसी तरह क्रिमिनलों ने बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन से उतनी ही दूरी पर गोल्ड लोन देने वाले कंपनी को अपना निशाना बनाने का प्रयास किया। लेकिन बैंक मोड़ पुलिस ने क्रिमिनलों की मंशा पर पानी फेर दिया।
BJP एमएलए राज सिन्हा इंस्पेक्टर व पुलिस जवानों को करेंगे सम्मानित
बैंकमोड़ मुथूट फिनकॉर्प ऑफिस में लूट की योजना विफल कर एक क्रिमिनल को ढ़ेर कर दो क्रिमिनलों को पुलिस ने जिस तरह से दबोचा उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है।
राज ने SSP फोन कर कहा- पुलिस ने धनबाद का दिल जीता
पुलिस की इस दिलेरी से धनबाद के बीजेपी एमएलए राज सिन्हा भी कायल हो गये हैं। बैकमोड़ इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह और उनकी टीम की सराहना की है। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार को भी इस सफलता के लिए बधाई दी है। एमएलए ने कहा कि जिस तत्परता से धनबाद की बैंक मोड़ पुलिस ने क्रिमिनलों से लोहा लिया मौके पर एक क्रिमिनल को मार गिराया इससे पुलिस पर लोगों का भरोसा बढ़ा है। MLA अपनी ओर से बैंक मोड़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पीके सिंह और उनके दोनों कांस्टेबल के कुशल नेतृत्व के धनबाद के पुलिस कप्तान एसएसपी संजीव कुमार को बुधवार को सम्मानित करेंगे।
राज सिन्हा ने कहा कि जब कुछ गलत होता है तो हम आलोचना भी करते हैं। लेकिन आज धनबाद पुलिस ने बेहतर काम किया है तो हम उसकी तारीफ भी कर रहे हैं।. इस कार्रवाई से लोगों का आक्रोश कम हुआ है। एसएसपी के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए एमएलए राज सिन्हा ने जिस प्रकार से बैंक मोड़ में एनकाउंटर हुआ और मौके पर एक क्रमिनल मारा गया और दो पकड़ा गया यह काबिले तारीफ है। ..
IPS रणधीर वर्मा की याद ताज़ा हो गई..
राज सिन्हा ने कहा कि बैंक की एनकाउंटर की घटना ने 31साल पहले 1991 में हीरापुर बैंक डकैती के दौरान धनबाद के तत्कालीन एसपी IPS रणधीर वर्मा की जाबांजी की याद ताजा कर दी है। उन्होंने इसी प्रकार से पैदल दौड़ते हुए क्रिमिनलों को धर दबोचने के लिए इनकाउंटर किया था। इसमें एक क्रिमिनल मारा गया था। दो जिंदा पकड़े गये थे दुर्भाग्य से इस घटना में आईपीएस रणधीर वर्मा जी शहीद हो गए थे। वर्षो बाद धनबाद पुलिस ने जिस प्रकार जान हथेली पर लेकर बहादुरी दिखाई है उसकी प्रशंसा आज पूरे झारखंड ही नहीं पूरे देश में हो रही है इसलिए पुलिस को सम्मानित करने का निर्णय किया है।