धनबाद: मनियाडीह में खुला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मथुरा महतो किया उद्घाटन
नक्सल प्रभावित टुंडी के मनियाडीह में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को उद्घाटन हुआ। एक्स मिनिस्टर व टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो फीता काटकर नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।
- इलाके के 40 हजार की आबादी को मिलेगा फायदा
धनबाद। नक्सल प्रभावित टुंडी के मनियाडीह में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को उद्घाटन हुआ। एक्स मिनिस्टर व टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो फीता काटकर नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।
मथुरा ने कहा कि टुंडी के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता है। मनियाडीह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छह बेड का प्रबंध किया गया है। यहां प्रतिदिन डॉ. सोनी की देखरेख में ग्रामीणों का इलाज किया जायेगा। हमारा प्रयास है कि अब ग्रामीणों को इलाज के अभाव में मलेरिया, डायरिया आदि बीमारी से असमय मौत ना हो। इस स्वास्थ्य केंद्र के संचालन से जाताखुंटी, मनियाडीह, मछियारा, जीतपुर, फतेहपुर पंचायत की 40 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि टुंडी के दुबराजपुर गांव स्थित सामुदायिक चिकित्सा केंद्र को भी जल्द चालू कराने का प्रयास जारी है।
एमएलए ने कहा कि टुंडी व मनियाडीह अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर की व्यवस्था को लेकर सीएम का ध्यान आकृष्ट कराया है। नये साल में टुंडी व मनियाडीह अस्पताल को कई डॉक्टर मिलेंगे। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास टुंडी प्रभारी डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. संजय राणा, डॉ. विजय प्रसाद, पवन महतो, बसंत महतो, आनंद महतो, फुलचंद किस्कू, कामेश्वर सिंह, रामेश्वर बास्की, महेंद्र चौधरी, चुन्नूकांत रवानी, दिनेश राय, धर्मेद्र सिंह, इंद्रलाल बास्की, शहादत अंसारी बालेश्वर महतो,श्रवण टुडू, छोटू अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे।
जोहार परियोजना की समीक्षा
MLAने प्रखंड कार्यालय सभागार में झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी की ओर से विश्व बैंक के सहयोग से संचालित जोहार परियोजना की समीक्षा की। जेएसएलपीएस प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक कुणाल दास व जोहार परियोजना के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सीताराम मार्डी ने बताया कि टुंडी प्रखंड में 42 आजीविका उत्पादक समूहों का गठन किया गया है। मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर परियोजना से कार्य नहीं हो पायेगा, वहां वो विधायक निधि से कार्य करवायेंगे। हर किसान के खेत में सिचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके और टुंडी पूरे राज्य में कृषि क्षेत्र में अव्वल हो। बैठक में बीडीओ पायल राज, जेएसएलपीएस के सामुदायिक समन्वयक जीवन ओझा आदि मौजूद थे।