धनबाद: रेल स्टाफ मर्डर केस का खुलासा, वाइफ ने प्रेमी के साथ मिलकर करायी थी हसबैंड की मर्डर

कोयला राजधानी धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने रेल स्टाफ रामचंद्र यादव की मर्डर केस का खुलासा कर लिया है। मामले में पुलिस ने मृतक रामचंद्र की वाइफ एवं उसके एक परिचित मित्र पिंटू कुमार साव को अरेस्ट किया है। डीएसपी हेडक्वार्टर (वन) अमर कुमार पांडेय ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। मौके पर बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज विक्रम कुमार सिंह भी उपस्थित थे। 

धनबाद: रेल स्टाफ मर्डर केस का खुलासा, वाइफ ने प्रेमी के साथ मिलकर करायी थी हसबैंड की मर्डर
आरोपी महिला व प्रेमी को पुलिस ने किया अरेस्ट
कोयला राजधानी धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने रेल स्टाफ रामचंद्र यादव की मर्डर केस का खुलासा कर लिया है। मामले में पुलिस ने मृतक रामचंद्र की वाइफ एवं उसके एक परिचित मित्र पिंटू कुमार साव को अरेस्ट किया है। डीएसपी हेडक्वार्टर (वन) अमर कुमार पांडेय ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। मौके पर बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज विक्रम कुमार सिंह भी उपस्थित थे। 
डीएसपी बताया कि अनुकंपा के आधार पर मिलने वाली नौकरी की लालच में वाइफ ने ही अपने परिचित के साथ षड्यंत्र रच कर हसबैंड की मर्डर करवा दी। डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि 17 दिसंबर शनिवार को रेलवे के स्वास्थ्य कर्मी रामचंद्र यादव की बॉडी मुर्राडीह जोरिया के समीप बरामद किया गया था। मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि पूरे घटनाक्रम के पीछे मृतक की वाइफ ही शामिल है। उसी ने पिंटू के सहयोग से हसबैंड को रास्ते से हटवाया है।उन्होंने बताया कि रंगाटांड़ निवासी  रामचंद्र 11 दिसम्बर को वह ड्यूटी के लिए गोमो निकला था, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। पिंटू ने 11 दिसंबर को ही उसे शराब पिलाकर गला रेत कर उसकी मर्डर कर दी। पुलिस ने रामचंद्र की मोबाइल बरामद कर ली है। पिंटू ने मोबाइल को बेच दिया था। 
रामचंद्र की वाइफ ने 14 दिसंबर को अपने हसबैंड की गुमशुदगी की रिपोर्ट बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। रामचंद्र की बॉडी 17 दिसंबर को पुलिस ने बरामद किया। मृतक की पत्नी एवं पिंटू के मोबाइल पर हुए कॉल एवं दोनों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि वाइफ उसे रास्ते से हटा कर उसकी नौकरी को अनुकंपा के आधार पर स्वयं हथियाना चाहती थी। नौकरी के लिए वाइफ ने अपने परिचित के साथ मिलकर साजिश रची।
 तीसरी वाइफ ने दर्ज कराई थी गुशुदगी की कंपलेन
बॉडी मिलने के बाद जांच में पुलिस को पता चला कि रामचंद्र ने तीन शादियां की थी। पहली शादी के बाद उसकी वाइफ की मौत हो गया। इसके बाद उसने दूसरी शादी की। दूसरी वाइफ से अनबन होने के कारण कुछ महीने पहले ही उसने तीसरी शादी की थी। तीसरी वाइफ ने ही गुमशुगदी कंपलेन दर्ज की थी। बरवाअड्डा जयनगर जोड़िया के पास झाड़ी से रामचंद्र की बॉडी बरामद किया गया था। जेब में पड़े आधार कार्ड के माध्यम से मृतक की पहचान रामचंद्र यादव के रूप में की जा सकी। पुलिस को रामचंद्र यादव की जेब से उसका मोबाइल नहीं मिला था। पुलिस रामचंद्र, उसकी वाइफ व पिंटू की मौबाइल कॉल डिटेल से मामले की तह तक पहुंची।