धनबाद: BCCLकी निश्चतपुर में काम कर रही डेको आउटसोर्सिंग ने किा करोड़ों का घोटाला,  संतोष सिंह ने CVC से कंपलेन किया 

BCCLकी निश्चितपुर में माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग का काम रही डेको आउटसोर्सिंग ने करोड़ों का घोटाला किया है। वर्क में भी नियमों की अनदेखी की जा रही है। AICC मेंबर संतोष कुमार सिंह ने डेको CVC से कंपलेन किया है। सीवीसी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग किया है।

धनबाद: BCCLकी निश्चतपुर में काम कर रही डेको आउटसोर्सिंग ने किा करोड़ों का घोटाला,  संतोष सिंह ने CVC से कंपलेन किया 
संतोष सिंह ने डेको के खिलाफ मोरचा खोला।


धनबाद। BCCLकी निश्चितपुर में माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग का काम रही डेको आउटसोर्सिंग ने करोड़ों का घोटाला किया है। वर्क में भी नियमों की अनदेखी की जा रही है। AICC मेंबर संतोष कुमार सिंह ने डेको CVC से कंपलेन किया है। सीवीसी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग किया है। 

डेको आउटसोर्सिंग को निश्चितपुर में 282 करोड़ 25 लाख का वर्क मिला है। डेको को Stripping Ratio से कोल व ओबी का माइनिंग कर ट्रांसपोर्टिंग करना है। इसके लिए वर्क शिड्युल भी तैयार किया गया है। डेको कंपनी इसके अनुसार काम नहीं कर रही है। कंपनी द्वारा Hindrance दिखाकर पेमेंट लिया जा रहा है। यग गवर्नमेंट की रेवन्यू व राशि की लूट की जा रही है। संतोष की ओर से CVC को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि NIT के शर्त के अनुसार 20 परसेंट लोकल बेरोजगारों को या प्रोजेक्ट से प्रभावित आश्रितों के परिजनों को नियोजन देना है। इस नियम की  अनदेखी की जा रही है। आउटसोर्सिंग मैनेजर की ओर से 50से 80 हजार कमीशन लेकर प्रोजेक्ट में काम दिया जा रहा है। डेको कंपनी व बीसीसीएल जीएम सिजुआ की लोकल लेवल पर मांग से संबंधित मांग पत्र दिया है। इस दिशा में कार्रवाई नहीं की जा रही है। 

निचितपुर प्रोजेक्ट व लोकल बेरोजगार व प्रभावितों को मुआवजा देने, काम करने वाले मजदूरों को HPC हाई पावर कमेटी की निर्णय के अनुसार पमेंट देने, DGMS की नियमों के अतहत हैवी बलास्टिक,ओबी डंपिंगके चारों ओर बाउंड्री करने, वायु व ध्वनि प्रदूषण को लारभो मीटर तथा डीबी मीटर से जांच कर कंट्रोल करने, 200 मीटर केअसापास के गावों को विस्थापन नीति के तहत विस्थापित करने, प्रभावित फैमिली को आवास व जमीन का उचित मुआवजा देने, फार्म बी के बचे श्रमिकों को फिर से काम पर रखने व सभी मजदूरों को शेफ्टी सामान देने व बैंक से पेमेंट करने की मांग की गयी है। संतोष ने मांग व कंपलेन के पत्र की कांपी बीसीसीएल के सीएमडी, डीपी, डीजीएमएस के डायरेक्टर, सीवीओ बीसीसीएल, बीसीसीएल के डीटी व जीएम सिजुआ जीएम को दी है।