धनबाद: समाहरणालय, एसडीएम व ट्रेजरी ऑफिस 27 व 28 जुलाई को बंद रहेगा

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण अब धनबाद जिला प्रशासन के समीप पहुंचने लगा है। ट्रेजरी अफसर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। डीसी ऑफिस व एसडीएम ऑफिस के बीट ही ट्रेजरी ऑफिस स्थित है।

धनबाद: समाहरणालय, एसडीएम  व ट्रेजरी ऑफिस 27 व 28 जुलाई को बंद रहेगा
  • दो दिन तक डीसी ऑफिस अस्थायी रुप से सर्किट हाउस में चलेगा

धनबाद। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण अब धनबाद जिला प्रशासन के समीप पहुंचने लगा है। ट्रेजरी अफसर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। डीसी उमाशंकर सिंह ने बताया कि एहतियातन  समाहरणालय, एसडीएम  ऑफिस व ट्रेजरी ऑफिस 27 व 28 जुलाई को बंद रहेगा। दो दिन तक डीसी ऑफिस अस्थायी रुप से सर्किट हाउस में चलेगा। अति आवश्यक कार्य सर्किट हाउस में ही होंगे। 

धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के एक्सक्युटिव अफसर दो दिनों में समाहरणालय, एसडीएम  ऑफिस व ट्रेजरी ऑफिस को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाने का भी निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि ऑफिस व एसडीएम ऑफिस के बीच ही ट्रेजरी ऑफिस स्थित है। ट्रेडरी अफसर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से जिला प्रशासन के अफसर व स्टाफ संक्रमण को लेकर परेशाना दिख रहे हैं।

रांची से लौटने के बाद ट्रेजरी ऑफिसर को हुई खांसी

बताया जाता है कि ट्रेजरी ऑफिसर पिछले सोमवार को रांची से लौटे थे। इसके बाद वे ऑफिस नहीं गये। वह होम क्वारंटाइन हो गये थे। इस बीच उनकी खांसी बढऩे लगी। शुक्रवार को उन्होंने कोरोना जांच कराई और शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आपदा प्रबंधन विभाग के एक कर्मचारी की तीन दिन पूर्व ड्यूटी में तबीयत बिगड़ गई। रात में वह सो भी नहीं सका। अगले दिन उसे बुखार हो गया। शुक्रवार को उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोबारा जांच में वह फिर निगेटिव निकल गया। अब ट्रूनेट में उसकी जांच कराने की बात कही जा रही है। अगर, पुन: कर्मचारी में संक्रमण के कुछ लक्षण मिलते हैं तो उनके संपर्क के कई अफसर व स्टाफ भी  जांच के दायरे में आ सकते हैं। इससे स्टाफ में भय देखा जा रहा है। 

आपदा प्रबंधन डिपार्टमेंट के स्टाफ भी बीमार
ट्रेजरी ऑफिसर शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद  पीएमसीएच कोविड केयर सेंटर में एडमिट कराये गये हैं।  आपदा प्रबंधन प्राधिकार में कार्यरत एक स्टाफ की तीन दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। दोबारा जांच होने पर वह फिर निगेटिव पाया गया। शनिवार को उसकी ट्रूनेट से जांच भी कराई गई। यहां एक अन्य स्टाफ की तबियत भी खराब चल रही है। इन सभी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद समाहरणालय के कर्मचारियों में दहशत बना हुआ है। डीआरएम ऑफिस से कोरोना निकलकर पुलिस, माडा, आरपीएफ, जीआरपी तक पहले ही पहुंच चुका था। अब जिला प्रशासन के अफसर भी कोरोना के चपेट में आने लगे हैं।