Dhanbad: चासनाला में Sail स्टाफ सह कोल ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की गोली मारकर मर्डर

कोयला राजधानी धनबाद के चासनाला में बुधवार को Sail स्टाफ सह कोल ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय (39) की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है। बाइक सवार क्रिमिनलों ने पाथरडीह पुलिस स्टेशन एरिया के चासनाला साउथ कालोनी सेल कोलियरी डिवीजन के कांटाघर के समीप घटना को अंजाम दिया है।  

Dhanbad: चासनाला में Sail स्टाफ सह कोल ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की गोली मारकर मर्डर
प्रवीण राय (फाइल फोटो)।
  • बाइक सवार क्रिमिनलों ने दिया घटना को अंजाम
  • आक्रोशित लोगों ने झरिया-सिंदरी मेन रोड को किया जाम  

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के चासनाला में बुधवार को Sail स्टाफ सह कोल ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय (39) की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है। बाइक सवार क्रिमिनलों ने पाथरडीह पुलिस स्टेशन एरिया के चासनाला साउथ कालोनी सेल कोलियरी डिवीजन के कांटाघर के समीप घटना को अंजाम दिया है।  

यह भी पढ़ें:Bihar में जिसकी मौत का था मातम, वह नोएडा में मोमोज खाते मिला

क्रिमिनलों द्वारा गोली मार जाने के बाद आनन-फानन में परिजन व लोकल लोग प्रवीण राय को लेकर चासनाला स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लोकल लोगों का कहना है कि प्रवीण राय अपने साउथ कालोनी के घर से अपने स्कार्पियो से कांटा घर के समीप स्थित ऑफिस पहुंचे। पहले से ही घात लगाये बैठे बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे। दोनों ने वहां पहले बात कर रहे प्रवीण राय से किसी बात को लेकर विवाद करने लगे। दोनों युवक अचानक पिस्टल निकालकर प्रवीण पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे।

प्रवीण भागकर ऑफिस में जाकर खुद को बचना चाहा। दोनों क्रिमिनल ऑफिस दरवाजा धकेल कर प्रवीण पर चार राउंड फायरिंग की। एक गोली प्रवीणके आंख के समीप तथा दूसरी सिर पर लगी।एक-एक कर तीन गोलियां दाग दी, जिससे घटनास्थल पर ही प्रवीण की मौत हो गई। घटनास्थाल पर कई ड्राइवर और खलासी मौजूद थे, फायरिंग के बाद सभी भाग गये। फायरिंग के दौरान एक होटल संचालक साउथ कॉलोनी निवासी राजकिशोर सिंह (65 वर्ष) की कमर को छूकर गोली निकल गयी। उन्हें छर्रा लगा है। वह खतरे से बाहर हैं। फायरिंग बाद दोनों क्रिमिनल बाइक से भाग निकले। घटना के बाद दहशत से दुकानें बंद हो गयी।

प्रवीण की मर्डर से आक्रोशित लोगों ने दो-दो बार झरिया-सिंदरी-झरिया मेन रोड को जाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया। घटना की सूचना पर सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार, झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष सिंह, जोड़ापोखर थानेदार विनोद उरांव सहित पाथरडीह, सुदामडीह, भौंरा, गौशाला, सिंदरी सहित कई पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल, तीन कारतूस व आठ खोखा बरामद किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाली है।

घटना की सूचना पाकर धनबाद एमएलए राज सिन्हा चासनाला पहुंचे। पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। एमएलए ने मामले में एसएसपी व अन्य अफसरों से फोन पर बात की। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए बीजेपी लीडर रागिनी सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, बीजेपी लीडर योगेंद्र यादव, पूर्व पार्षद शिवकुमार यादव, बीसीकेयू के सुंदरलाल महतो, निताई महतो, शमशेर आलम, योगेंद्र यादव, योगेंद्र महतो, जनता श्रमिक संघ के साजन सिंह आदि थे।

तीन भाइयों में सबसे छोटा था प्रवीण, पिता की जगह मिली थी नौकरी

चासनाला साउथ कॉलोनी निवासी प्रवीण राय तीन भाइयों में सबसे छोटा था. सभी एक साथ रहते हैं। प्रवीण के बड़े भाई प्रमोद राय व पलटू राय हैं। उनकी वाइफ शर्मिला देवी, दो पुत्रियां पलक (11 वर्ष), ऋषि (आठ वर्ष) व पुत्र अंशु (छह वर्ष) है। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम है। प्रवीण राय भागा मोड़ के समीप कोलफील्ड पेट्रोल पंप भी है। प्रवीण की मौत  के बाद से पेट्रोल पंप को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। प्रवीण राय लग्जरी गाड़ियों के शौकीन थे। उन्होंने एक सप्ताह पूर्व ही एक नई ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो खरीदी थी। उनके पास कई लग्जरी कार हैं। प्रवीण का आसनसोल स्थित उषा गार्डन नामक अपार्टमेंट में भी एक फ्लैट है। प्रवीण मंगलवार की शाम को आसनसोल से लौटे थे।प्रवीण को अपने पिता चन्द्रमा राय की निधन के बाद अनुकंपा पर सेल में नौकरी मिली थी। इससे पूर्व प्रवीण ने पेटी में कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम शुरू किया था।प्रवीण अपने भाईयों के नाम पर कोल ट्रांसपोर्टिंग का काम करते थे। एक दशक में प्रवीण ने परिवार का आय श्रोत बढा लिया था। वह काफी मिलनसार व व्यवहार कुशल था। वह गरीब लोगों को युवाओं को मदद करते रहते थे। 

रंगदारी के लिए मिल रही थी धमकी

चर्चा है कि प्रवीण को रंगदारी के लिए गोली मारी गयी है। प्रवीण रंगदारी के लिए धमकी मिल रही थी। कई बार फोन पर रंगदारी और जान से मारने की घमकी मिली थी। उन्होंने जिला प्रशासन से लोकल पुलिस से कंपलेन पर अपनी सुरक्षा की मांग की थी। पहले भी कई बार सुदामडीह तथा पाथरडीह व जोड़ापोखर पुलिस स्टेशान एिया अंतर्गत इलाकों में प्रवीण पर हमला हो चुका है। इन मामलों में भी प्रवीण ने लोकल युवकों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी थी।