धनबाद: तोपचांची में सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
सीआरपीएफ 154 वीं बटालियन व जिला पुलिस ने गुरुवार 22 सितंबर को तोपचांची पुलिस स्टेशन एरिया तालाटूंगरी पहाड़ी के समीप सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है।
सीआरपीएफ और पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन से नक्सलियों के मंसूबे विफल
धनबाद। सीआरपीएफ 154 वीं बटालियन व जिला पुलिस ने गुरुवार 22 सितंबर को तोपचांची पुलिस स्टेशन एरिया तालाटूंगरी पहाड़ी के समीप सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है।
यह भी पढ़ें:एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो से मिले BJP MLA ढुल्लू महतो, 1932 के खतियान आधारित नीति का किया समर्थन
सीआरपीएफ 154 वीं बटालियन के कमांडेंट अच्युतानंद के निर्देश पर चलाये गये सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व दलजीत सिंह भाटी कर रहे थे।सर्च ऑपरेशन को दौरान तोपचांची पुलिस स्टेशन एरिया के गणेशपुर के पास जंगली इलाकों में सुरक्षा बलोंने देखा कि एक बंकर में 45 जिलेटिन, चार इलेक्ट्रिक और पांच नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर रखी हुई थी। सुरक्षाबलों ने विस्फोटक सामग्री की बरामदगी से नक्सलियों के बड़े मंसूबे को नाकाम करने का दावा किया है।
सर्च ऑपरेशन में असिस्टेंट कमांडेंट संजीव कुमार, निरीक्षक वासुदेव रतनलाल, तोपचांची थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, कांस्टेबल केस राम मीणा, उप निरीक्षक गुरूमेल सिंह, एसआई अनिल विद्यार्थी तथा सी कंपनी के अन्य अफसर एवं जवान शामिल थे।