Dhanbad: श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव शुरू, 351 महिलाओं ने निकाली निसान शोभायात्रा
श्री श्याम भक्त मंडल करकेंद की ओर से आयोजित दो दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव बुधवार से शुरू हो गया । महोत्सव में आयोजित यात्रा में बाबा श्याम की भव्य झांकी, रामगढ़ के ताशा बैंड के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
धनबाद। श्री श्याम भक्त मंडल करकेंद की ओर से आयोजित दो दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव बुधवार से शुरू हो गया । महोत्सव में आयोजित यात्रा में बाबा श्याम की भव्य झांकी, रामगढ़ के ताशा बैंड के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:धनबाद में कृषि संकट और आत्मनिर्भर भारत पर होगा मंथन, 18 स्टेट के वैज्ञानिकों को होगा जमावड़ा
यात्रा में पुराना बाजार से लेकर मटकुरिया तक भगवा ही भगवा आसमान में लहराता दिखा। 351 महिलाओं ने श्री श्याम मंदिर पुराना बाजार से मटकुरिया वेडिंग वंडर्स तक शोभायात्रा निकाली। यह महोत्सव गुरुवार को भी होगा। मंडल के सचिव एवं धनबाद जिला थोक वस्त्र विक्रेता संघ के महासचिव घनश्याम नारनोली ने बताया कि यह 10वां आयोजन है। प्रत्येक दो वर्ष के अंतराल पर इसे आयोजित किया जाता है। कोरोना की वजह से यह तीन साल बाद हो रहा है।
बाबा श्याम का दरबार दिल्ली के श्याम डेकोरेटर्स की ओर से सजाया गया है। समस्त कार्यक्रम उत्सव स्थल वेडिंग वंडर्स कतरास रोड मटकुरिया में होगा। आज रात आठ बजे से प्रसिद्ध कलाकार भजन कीर्तन करेंगे। अगले दिन पांच जनवरी को सुबह नौ बजे से बाबा श्याम को छप्पन भोग, सवामणी भोग, खीर चूरमा भोग, खीचड़ा भोग, मेवा भोग, फल भोग, पान भोग लगाए जाएंगे। लगातार दो दिनों तक बाबा की अखंड ज्योत जलेगी। महोत्सव में समस्त भक्तों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। रात आठ बजे से कोलकाता के 25 प्रसिद्ध कलाकार भगवान विष्णु के दशावतार के रूप में नृत्य नाटिका पेश करेंगे। देर रात एक बजे महा आरती के साथ पूर्णाहुति होगी।
कार्यक्रम सफल बनाने में मंडल के अध्यक्ष किशन अग्रवाल, सचिव घनश्याम नारनोली, कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, अजय गर्ग, जितेंद्र अग्रवाल, संदीप कटेसरिया, सुरेश पोद्दार, दीपक जिंदल, चंदन अग्रवाल, विष्णु शर्मा यात्रा में शामिल थे।